दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर चाय की दुकानों पर चर्चा, जानिए क्या बोल रहे लोग - DELHI ELECTIONS 2025
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/640-480-23498684-thumbnail-16x9-sss123.jpg)
![ETV Bharat Delhi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/delhi-1716535171.jpeg)
Published : Feb 8, 2025, 8:26 AM IST
नई दिल्ली: 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम का दिन है. राजधानी में हर तरफ यही चर्चा है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री किस पार्टी का होगा? घर से लेकर सड़क तक जनता अपने कयास लगा रही है. पार्क, बस, ट्रैन और चाय की दुकानों पर लोग राजनीतिक बहस कर रहे हैं. चाय की दुकान पर चुस्कियां लेते हुए चर्चा करने वालों से ETV भारत ने बात की और जानने का प्रयास किया कि उनकी नज़र में अगला मुख्यमंत्री किस पार्टी का होगा? बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान हुआ था. दिल्ली में कुल 13,766 मतदान केंद्र व 733 सहायक मतदान केंद्रों पर ईवीएम के जरिए मतदान हुए. इस बार कुल 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ था. जहां सबसे अधिक मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली में (66.25%) हुआ था, वहीं सबसे कम मतदान दक्षिण पूर्वी दिल्ली में (56.16%) हुआ था.