कटक (ओडिशा) : भारत और इंग्लैंड के बीच 9 फरवरी को 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाना है, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेलती हुई नजर आयेगी. यह सीरीज आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए बेहतरीन मौका है. नागपुर में पहले वनडे में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
दूसरे वनडे के लिए कटक पहुंची टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार यानी 9 फरवरी को कटक में खेला जाने वाला है. इस मैच के लिए स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई टीम इंडिया शुक्रवार देर रात कटक पहुंच गई. यह मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में दोपहर 1:30 से खेला जाएगा.
#WATCH | Odisha | Team India arrives at a hotel in Bhubaneswar ahead of their 2nd ODI match against England.
— ANI (@ANI) February 7, 2025
India is leading the three-match series 1-0.#INDvENG pic.twitter.com/AthvlH0FLp
होटल पहुंचने पर हुआ शानदार स्वागत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल समेत अन्य खिलाड़ियों का कटक में होटल पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया. इस दौरान पारंपरिक नृत्य के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों पर फूलों की बारिश की गई. इस शानदार स्वागत को देखकर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी काफी खुश नजर आए.
A GRAND WELCOME FOR TEAM INDIA AT ODISHA FOR THE SECOND ODI...!!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/S2Np8PcFBE
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2025
दूसरे वनडे में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11
पहले वनडे में दाहिने पैर की सूजन के कारण नहीं खेलने वाले स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का दूसरे मैच में खेलना तय माना जा रहा है. ऐसे में किसे प्लेइंग-11 से बाहर किया जाएगा, यह देखना अहम होगा. कोच और कप्तान के लिए प्लेइंग-11 चुनना सबसे बड़ा सिरदर्द होने वाला है.
TEAM INDIA ARRIVES IN CUTTACK. 🇮🇳 pic.twitter.com/eoEvSTp1MS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 7, 2025
क्या विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को बाहर कर ऋषभ पंत की प्लेइंग-11 में वापसी होगी. विराट कोहली को वापस लाकर क्या पहले वनडे में अर्धशतक बनाने वाले श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया जाएगा. यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.