नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ता पर पिछले 10 साल से काबिज आम आदमी पार्टी ने 50 से ज्यादा सीटों के साथ दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाने का दावा किया है, लेकिन रुझानों में फिलहाल आप की हालत पतली है. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी कार्यालय पर मंच तैयार कर जश्न की तैयारी भी की गई है. सुबह 9:00 बजे तक पार्टी मुख्यालय पर कोई बड़े नेता नहीं पहुंचे थे. पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता ही दिखाई दिए.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजे में 8 एग्जिट पोल दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती बताई गई. सिर्फ तीन एग्जिट पोल में बताया गया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है.
दिल्ली की सीएम और कालकाजी से आप उम्मीदवार आतिशी ने कहा, "यह कोई साधारण चुनाव नहीं था बल्कि अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई थी. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता अच्छाई, आप और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी होगी. वह चौथी बार सीएम बनेंगे"
#WATCH | Delhi CM Atishi and AAP candidate from Kalkaji, Atishi says, " this was not an ordinary election but a fight between good and evil. i am confident that the people of delhi will stand with the good, aap and arvind kejriwal. he will become the cm for the fourth time..." pic.twitter.com/Bv9UQLWNCB
— ANI (@ANI) February 8, 2025
ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज का कहना है, "अरविंद केजरीवाल चौथी बार सीएम बनेंगे. एग्जिट पोल गलत साबित होंगे क्योंकि आप इस बार भी सरकार बनाने जा रही है."
#WATCH | AAP candidate from Jangpura assembly constituency Manish Sisodia says, " everyone has anxiety on result day. we are human too... but, we have this faith that we are going to form the govt as we have worked under the leadership of arvind kejriwal. people have voted for the… pic.twitter.com/MMQovWkSIa
— ANI (@ANI) February 8, 2025
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "परिणाम वाले दिन हर किसी को चिंता होती है. हम भी इंसान हैं. लेकिन, हमें विश्वास है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं क्योंकि हमने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम किया है. लोगों ने ईमानदारी और काम की राजनीति के लिए वोट दिया है. हम भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है जो बस कुछ घंटों बाद घोषित हो जाएगा."
#WATCH | AAP candidate from Greater Kailash seat, Saurabh Bharadwaj says, " arvind kejriwal will become the cm for the fourth time... the exit polls will be proven wrong as aap is going to form the govt this time as well..." pic.twitter.com/wQRShQhRY4
— ANI (@ANI) February 8, 2025
आम आदमी पार्टी ने किया जात का दावा: बता दें, अरविंद केजरीवाल से लेकर आम आदमी पार्टी के अन्य नेता एग्जिट पोल को गलत बताते रहे. आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि दिल्ली में चौथी बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की 50 से अधिक सीटों के साथ सरकार बन रही है. अपने इस विश्वास के साथ आम आदमी पार्टी ने जश्न की भी तैयारी की है. आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर जीत के बाद जनता को संबोधित करने के लिए भव्य मंच भी बनाया गया है. इसके साथ आतिशबाजी करने, मिठाई बांटने समेत अन्य तैयारी भी की गई है. हालांकि मतगणना के शुरुआती रूझान फिलहाल आम आदमी पार्टी पीछे चल रही है.
ये भी पढ़ें: