हैदराबाद: प्यार का हफ्ता वेलेंटाइन डे की आज 7 फरवरी से शुरुआत हो चुकी है. वेलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे का होता है. इस हफ्ते में कईयों के दिल मिलेंगे तो कई टूट भी सकते हैं. इसलिए एक तरफा प्यार वाले बहुत ही सोच समझकर लड़की को गुलाब ऑफर करें. वहीं, इस वीक कमिटेड कपल हर दिन को सेलिब्रेट करेंगे और हो सकता है कि जिनकी बात मन ही मन में पक्की है वो इस खास दिन में प्रपोज कर रिश्ते पर मुहर लगा लें. ऐसे में इस वेलेंटाइन वीक को और भी ज्यादा रोमांटिक बनाने के लिए रोमांटिक फिल्में भी देखना ना भूलें. बता दें, प्यार के हफ्ते में कई नई-पुरानी रोमांटिक फिल्में सिनेमाघरों में आ रही हैं. प्यार के पहले दिन हम आपको दिखाने जा रहे हैं, बॉलीवुड स्टार्स के रियल लाइफ बेस्ट प्रपोजल के बारे में जिस आप भी ट्राइे कर सकते हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
सभी को पता है कि रणबीर और आलिया की लव स्टोरी फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से शुरू हुई थी. वहीं, आलिया ने कॉफी विद करण के सीजन 7 में बताया था कि रणबीर ने बिना किसी को बताए उन्हें प्रपोज करने का प्लान बनाया हुआ था. वहीं, रणबीर ने मसाई मारा (केन्या) के जंगल में आलिया को घुटनों के बल बैठ प्रपोज किया था और एक रिंग दी थी. बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर की शादी साल 2022 में हुई थी. आलिया की संपत्ति 517 करोड़ और रणबीर की 345 करोड़ रुपये है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की लव स्टोरी एकदम फेयरीटेल जैसी है. दोनों की मुलाकात वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी में हुई थी. निक ने प्रियंका को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर मैसेज करके अपना प्यार जताया था. इसके 18 महीने बाद दोनों ने एक दूसरे मुलाकात की और 2018 में ग्रैंड वेडिंग की. बता दें प्रियंका की फैन फॉलोइंग और नेटवर्थ दोनों निक से ज्यादा हैं. प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 92.5 मिलियन वहीं निक जोनास के 35.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. नेटवर्थ की बात करें तो प्रियंका की कुल संपत्ति 650 करोड़ है वहीं निक की नेटवर्थ 600 करोड़ के आसपास है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव-स्टोरी से सभी वाकिफ थे. कपल ने कॉफी विद करण 8 के शो में अपने प्रपोजल का खुलासा किया था. रणवीर ने दीपिका को प्रपोज करने की कहानी सुनाई, जो कि मालदीव में बनी थी. रणवीर ने बताया, हम हॉलीडे पर जा रहे थे, मैंने हॉलीडे पर दीपिका को प्रपोज करने का सोच लिया था, मैंने रिंग ली और मेरे मन में चल रहा था क्या मैं प्रपोज करने जा रहा हूं? मं उस वक्त मैच्योर नहीं था, मैंने कहा, नहीं मैं शादी करने जा रहा रहूं, तो मैं उससे पूछूंगा, हम मालदीव गए. हमनें सैडबैंक एडवेंचर लुत्फ उठाया, एक नाव में बीच समंदर में ले गई, समंदर के बीच मैं और दीपिका थे और मैंने कह दिया और मेरा काम हो गया'. साल 2018 में रणवीर और दीपिका सदा के लिए एक हो गए थे. कपल की एक बेटी दुआ है. रणवीर की नेटवर्थ 245 करोड़ रुपये और दीपिका की 500 करोड़ रुपये कुल सपंत्ति है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
बॉलीवुड की लविंग जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की लव-स्टोरी भी दुनिया से छिपी नहीं है. अपने प्रपोजल के बारे में विक्की ने बताया था, आखिरी क्षण था, मुझे चेताया गया था कि अगर मैंने प्रपोज नहीं किया तो जिंदगी इसका मलाल रहेगा, मैंने शादी से एक दिन पहले प्रपोज किया, हमनें एक स्पेशल डिनर प्लान किया था, वहीं, गेस्ट शादी में आ रहे थे'. विक्की ने स्पेशल डिनर पर कैटरीना को प्रपोज किया और अपने मन का बोझ हल्का किया. कैटरीना कैफ और विक्की ने साल 2021 में शादी की थी. कैटरीना कैफ 265 करोड़ की मालकिन हैं और विक्की की 45 करोड़ रुपये नेटवर्थ है.
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन
बार-बार तलाक की खबरों से चर्चा बटोरने वाला स्टार कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने अपने प्रपोजल की कहानी ओप्रा विन्फ्रे के शो में सुनाई थी. अभिषेक ने बताया था, मैं न्यूयॉर्क में शूटिंग कर रहा था, मैं अक्सर अपने होटल के कमरे की बालकनी पर खड़ा होकर सोचता था कि एक दिन, क्या यह चमत्कार नहीं होगा अगर मैं (ऐश्वर्या) के साथ शादी के बंधन में बंध जाऊं?. बता दें, साल 2007 में अभिषेक-ऐश ने शादी रचाई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन की संपत्ति 245 करोड़ रुपये और ऐश्वर्या राय बच्चन 850 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.