नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब 2 हफ्तों से भी कम का समय बचा है. लेकिन, इससे पहले मेजबान पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान चोटिल हुए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. वह अभी भी चोट से उबर रहे हैं और पीसीबी ने उनके कम से कम 5 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहना कंन्फर्म कर दिया है.
सईम अयूब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने बयान में कहा कि 22 वर्षीय अयूब अपने दाहिने टखने के फ्रैक्चर से अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं. वह अभी इंग्लैंड में हैं और चोट से पूरी तरह से उबरने तक वह इंग्लैंड में ही रहेंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में फील्डिंग के दौरान लगी चोट के समय से वह कम से कम 10 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. इसका मतलब से है कि वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे.
Update on Saim Ayub
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) February 7, 2025
Details here ⤵️ https://t.co/cNlsYigWsb
फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट
बता दें कि, इस चोट के लगने के बाद अयूब को स्ट्रेचर पर फील्ड से बाहर ले जाना पड़ा था. रायन रिकल्टन के बल्लेबाजी के दौरान गेंद बाहरी किनारा लेकर स्लिप के पास से गई थी और अयूब ने गेंद का पीछा करते हुए आमेर जमाल के साथ थर्डमैन बाउंड्री लाइन की ओर दौड़ लगाई थी. हालांकि इस दौरान अयूब का बैलेंस बिगड़ गया और उनका टखना मुड़ गया. बाउंड्री लाइन के बाहर काफी देर तक इलाज के बावजूद अयूब टखने को जमीन पर नहीं रख पा रहे थे जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर ले जाया गया.
पाकिस्तान की प्रोविजनल टीम में नहीं थे शामिल
इस अपडेट से पहले पीसीबी ने पहले कहा था कि अयूब छह सप्ताह में चोट से उबर जाएंगे जिसके चलते उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद लगाई जा रही थी. हालांकि पिछले सप्ताह टूर्नामेंट के लिए घोषित की गई पाकिस्तान की 15 सदस्यीय प्रोविजनल टीम में अयूब का नाम नहीं था.
🇵🇰 fans, how do you feel about Saim Ayub missing the Champions Trophy? 🤔 pic.twitter.com/ixRS3WZqU3
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 7, 2025
पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच से करेगा. इसके बाद 23 फरवरी को चिर-प्रतिद्विंद्वी भारत से दुबई में भिड़ेगा. फिर 27 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश का सामना करेगा.