ETV Bharat / bharat

विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2025: यूपी के मिल्कीपुर में बीजेपी और तमिलनाडु में DMK की जीत - ASSEMBLY BYPOLLS 2025 RESULTS

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम स्पष्ट हो गए.

bypolls 2025 results milkipur
मिल्कीपुर और इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव मतगणना (प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2025, 6:54 AM IST

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर और तमिलनाडु विधानसभा की इरोड पूर्व सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं. मिल्कीपुर में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने अपने विरोधी सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को करारी शिकस्त दी है. वहीं, तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर डीएमके के उम्मीदवार वीसी चंद्रकुमार की जीत हो गई है. वीसी चंद्रकुमार ने सीमन की एनटीके को 91 हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी.

जानकारी के मुताबिक चंद्रभान पासवान 61 से ज्यादा वोटों की बढ़त के साथ विजयी घोषित किए गए. उन्हें कुल 1,46,397 वोट मिले. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 84,687 वोट मिले. तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संतोष कुमार रहे. अजीत प्रसाद को अपने ही बूथ पर हार मिली है.

अपडेट:02:12PM बजे: मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान की जीत पक्की है. बस इसकी घोषणा की जानी है. 29 राउंड की गिनती पूरी हो गई. चंद्रभान 60,936 वोटों से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद से आगे हैं.

अपडेट: 02:07PM बजे: डीएमके उम्मीदवार दोपहर 1:14 बजे तक 43,675 वोटों से आगे है. ऐसे में उनका जीतना लगभग तय है.

अपडेट:01:23PM बजे: इरोड ईस्ट उपचुनाव मतगणना के छठे दौर के अंत में डीएमके के चंद्रकुमार को 43,624 वोट मिले, एनटीके की सीतालक्ष्मी को 9,165 वोट मिले.

अपडेट:12:01PM बजे: मिल्कीपुर में 15 वें राउंड की गिनती के बीजेपी उम्मीदवार 39 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

अपडेट:11:51AM बजे: मिल्कीपुर में 13वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के चंद्रभान पासवान 36 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

अपडेट:10:34 AM बजे: यूपी के मिल्कीपुर में 8 वें राउंड में बीजेपी उम्मीदवार 22 हजार से अधिक वोटों से आगे.

अपडेट:10:30AM बजे: तीसरे राउंड में डीएमके उम्मीदवार 26,492, एनटीके 3177 वोटों से आगे. चंद्रकुमार 23,315 वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं.

अपडेट:10:10AM बजे: तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर शुरुआती रुझानों में डीएमके आगे. दूसरे राउंड में डीएमके उम्मीदवार वीसी चंद्रकुमार 16073 वोटों से आगे है.

अपडेट:9:40AM बजे: बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान तीसरे राउंड में 10883 वोटों से आगे चल रहे हैं.

अपडेट:9:32AM बजे: बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 8 हजार वोटों की बढ़त बनाए हैं.

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज मतगणना हुई. इसके साथ ही तमिलनाडु विधानसभा की इरोड पूर्व सीट पर हुए चुनाव के नतीजे भी आ गए. मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई. चुनाव आयोग की ओर से मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. यह उपचुनाव राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है. इसी की निगाहें चुनाव नतीजों पर रही.

मिल्कीपुर उपचुनाव मतगणना

यहां बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद के बीच मुकाबला रहा. इस सीट से 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस सीट पर कुल 3,70,822 वोटर हैं. यहां के विधायक रहे अवधेश प्रसाद 2024 में लोकसभा चुनाव जीत गए जिसके बाद से ये सीट खाली था. वह सपा से विधायक थे.

इरोड पूर्व सीट काउंटिंग

तमिलनाडु विधानसभा की इरोड पूर्व सीट पर उपचुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया था. इरोड पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,546 मतदाता हैं. यहां करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ द्रमुक के वीसी चंद्रकुमार और तमिल राष्ट्रवादी पार्टी एनटीके की एम के सीतालक्ष्मी के बीच है. यहां के विधायक ईवीकेएस एलैंगोवन की 2024 में मौत के कारण यह सीट खाली हुई. वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु उपचुनाव : इरोड पूर्व सीट के लिए मतदान संपन्न - ERODE EAST ASSEMBLY BYPOLL

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर और तमिलनाडु विधानसभा की इरोड पूर्व सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं. मिल्कीपुर में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने अपने विरोधी सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को करारी शिकस्त दी है. वहीं, तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर डीएमके के उम्मीदवार वीसी चंद्रकुमार की जीत हो गई है. वीसी चंद्रकुमार ने सीमन की एनटीके को 91 हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी.

जानकारी के मुताबिक चंद्रभान पासवान 61 से ज्यादा वोटों की बढ़त के साथ विजयी घोषित किए गए. उन्हें कुल 1,46,397 वोट मिले. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 84,687 वोट मिले. तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संतोष कुमार रहे. अजीत प्रसाद को अपने ही बूथ पर हार मिली है.

अपडेट:02:12PM बजे: मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान की जीत पक्की है. बस इसकी घोषणा की जानी है. 29 राउंड की गिनती पूरी हो गई. चंद्रभान 60,936 वोटों से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद से आगे हैं.

अपडेट: 02:07PM बजे: डीएमके उम्मीदवार दोपहर 1:14 बजे तक 43,675 वोटों से आगे है. ऐसे में उनका जीतना लगभग तय है.

अपडेट:01:23PM बजे: इरोड ईस्ट उपचुनाव मतगणना के छठे दौर के अंत में डीएमके के चंद्रकुमार को 43,624 वोट मिले, एनटीके की सीतालक्ष्मी को 9,165 वोट मिले.

अपडेट:12:01PM बजे: मिल्कीपुर में 15 वें राउंड की गिनती के बीजेपी उम्मीदवार 39 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

अपडेट:11:51AM बजे: मिल्कीपुर में 13वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के चंद्रभान पासवान 36 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

अपडेट:10:34 AM बजे: यूपी के मिल्कीपुर में 8 वें राउंड में बीजेपी उम्मीदवार 22 हजार से अधिक वोटों से आगे.

अपडेट:10:30AM बजे: तीसरे राउंड में डीएमके उम्मीदवार 26,492, एनटीके 3177 वोटों से आगे. चंद्रकुमार 23,315 वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं.

अपडेट:10:10AM बजे: तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर शुरुआती रुझानों में डीएमके आगे. दूसरे राउंड में डीएमके उम्मीदवार वीसी चंद्रकुमार 16073 वोटों से आगे है.

अपडेट:9:40AM बजे: बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान तीसरे राउंड में 10883 वोटों से आगे चल रहे हैं.

अपडेट:9:32AM बजे: बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 8 हजार वोटों की बढ़त बनाए हैं.

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज मतगणना हुई. इसके साथ ही तमिलनाडु विधानसभा की इरोड पूर्व सीट पर हुए चुनाव के नतीजे भी आ गए. मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई. चुनाव आयोग की ओर से मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. यह उपचुनाव राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है. इसी की निगाहें चुनाव नतीजों पर रही.

मिल्कीपुर उपचुनाव मतगणना

यहां बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद के बीच मुकाबला रहा. इस सीट से 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस सीट पर कुल 3,70,822 वोटर हैं. यहां के विधायक रहे अवधेश प्रसाद 2024 में लोकसभा चुनाव जीत गए जिसके बाद से ये सीट खाली था. वह सपा से विधायक थे.

इरोड पूर्व सीट काउंटिंग

तमिलनाडु विधानसभा की इरोड पूर्व सीट पर उपचुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया था. इरोड पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,546 मतदाता हैं. यहां करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ द्रमुक के वीसी चंद्रकुमार और तमिल राष्ट्रवादी पार्टी एनटीके की एम के सीतालक्ष्मी के बीच है. यहां के विधायक ईवीकेएस एलैंगोवन की 2024 में मौत के कारण यह सीट खाली हुई. वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु उपचुनाव : इरोड पूर्व सीट के लिए मतदान संपन्न - ERODE EAST ASSEMBLY BYPOLL
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.