दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10: 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार, भारत में 'पुष्पाराज' ने तोड़ा 'RRR' का रिकॉर्ड - PUSHPA 2 COLLECTION DAY 10

'पुष्पा 2' ने दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. डालें एक नजर 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 पर...

Pushpa 2
'पुष्पा 2'-'RRR' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 5 hours ago

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की नई फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' को सभी पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं. इसने 'जवान', 'कल्कि 2898 एडी', 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज के 10वें दिन, 'पुष्पा 2: द रूल' ने एक बार फिर गति पकड़ी और फिर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'RRR' को पीछे छोड़ दिया है. ऐसा लग रहा है कि 'पुष्पा 2' भारत नेट कलेक्शन के साथ ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.

'पुष्पा 2' ने 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा 2: द रूल' ने अपने दूसरे शनिवार के आंकड़ों के साथ 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने अपने दसवें दिन यानी दूसरे शनिवार को सभी भाषाओं में 62.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन अब 824.5 करोड़ रुपये हो गया है.

इस बंपर कमाई के बाद 'पुष्पा 2' एसएस राजामौली की निर्देशित फिल्म 'RRR' को पछाड़ दिया है. सैकनिल्क के अनुसार, 'RRR' ने भारत में सभी भाषाओं में 782.2 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. 'पुष्पा 2' अब 'RRR' के 782.2 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर टॉप 3 भारतीय फिल्म (इंडिया नेट कलेक्शन) की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया है.

'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन के 500 करोड़ रु., एनिमल को दी मात
'पुष्पा 2' ने अब तक अपने हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 8 दिनों में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने हिंदी में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 434 करोड़ रुपये कमाए. 8वें दिन सुकुमार की निर्देशित फिल्म ने 27.5 करोड़ रुपये कमाए. जबकि 9वें दिन इसने 27 करोड़ रुपये कमाए.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे शनिवार को 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने कुल कलेक्शन में करीब 46 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसी के साथ 'पुष्पा 2' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 10 दिनों में अब अल्लू स्टारर के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 507 करोड़ रुपये हो गए हैं. इस आंकड़े के साथ 'पुष्पा 2' हिंदी वर्जन ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' को पीछे छोड़ दिया है. 'एनिमल' ने 39दिनों में 500.15 करोड़ रुपये कमाए थे.

'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बीते शनिवार को फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 'पुष्पा 2' के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में अपडेट साझा किया. मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, पुष्पा 2 ने 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसने बीते 9 दिनों में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को पछाड़ते हुए दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1086 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब इसने 1200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है.

'जवान' (1160 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड) को पीछे छोड़ने के बाद, 'पुष्पा 2' की नजर सभी भाषाओं में 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' (1788.06 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड), 'RRR' (1230 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड), 'केजीएफ: चैप्टर 2' (1215 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड) और दंगल (2070.3 करोड़ रुपये) पर टिकी हुई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details