हैदराबाद :कान्स फिल्म फेस्टिवल के 86 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी भारतीय एक्ट्रेस ने कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता हो. भारत के लिए कान्स मे इतिहास रचने वाली इस अभिनेत्रा का नाम अनसूया सेनगुप्ता है, जिन्होंने विदेशी डायरेक्ट की देसी फिल्म द शेमलेस से कान्स 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत भारत को प्राउड फील कराया है. अब कान्स में भारत का सिक्का चल पड़ा है.
यहां भारतीय कलाकारों की तकरीबन 10 फिल्में हैं, जो अवार्ड की लिस्ट में खड़ी हैं. वहीं, कान्स का सर्वोच्च सम्मान पाल्मे डी ओर का जीतने की लाइन में पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' शामिल है. हर भारतीय की आशा है कि अनसूया सेनगुप्ता की तरह 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' भी अवार्ड जीतकर इतिहास रचे. ईटीवी भारत की इस खास स्टोरी में हम बात करेंगे अनसूया सेनगुप्ता के बारे में. अनसूया कोलकाता की रहने वाली हैं और जादवपूर यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य पढ़ाई की, लेकिन अनसूया को बचपन से कुछ हटकर करने का शौक था.
प्रोड्क्शन डिजाइनर
सेनगुप्ता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम किया है, इसमें संजीव शर्मा की सात उच्चके (2016) जिसमें मनोज वाजपेयी और अनुपम खेर लीड रोल में थे. इसके बाद श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म फॉरगोट मी नॉट, फिर अली फजल स्टारर नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी सीरीज राय (2021) शामिल हैं. इसके अलावा अनसूया ने नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता के शो मसाबा-मसाबा का सेट भी तैयार किया था.
मुंबई से गोवा रवाना हुईं
वहीं, साल 2021 में अनसूया मुंबई से गोवा में शिफ्ट हो गईं. इस पर एक्ट्रेस का कहना था कि मुंबई छोड़कर गोवा में रहने से उनके काम पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ा, लेकिन मुसीबत के समय में एक्ट्रेस के पिता ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा.
कैसे मिला 'द शेमलेस' में मौका
बता दें, अनसूया और अवार्ड विनिंग बुल्गारियाई फिल्म निर्देशक कोन्सेटेंटिव बोजानोव फेसबुक पर फ्रेंड थे. वहीं, अनसूया को फेसबुक पर डायरेक्टर ने अपनी अगली हिंदी फिल्म में काम करने के लिए अनुरोध किया था, जिसपर अनसूया चौंक उठी थीं.