ETV Bharat / entertainment

'भूल चूक माफ' टीजर OUT, तारीख 29 या 30?, राजकुमार-वामिका गब्बी की शादी में 'ग्रहण' बना गमला - BHOOL CHUK MAAF TEASER

राजकुमार राव-वामिका गब्बी की आगामी फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर जारी हो गया है. फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी.

Bhool Chuk Maaf Teaser
'भूल चूक माफ' टीजर (पोस्टर)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 18, 2025, 1:35 PM IST

हैदराबाद: राजकुमार राव एक बार फिर मैडॉक फिल्म्स के साथ मिलकर अपने फैंस और दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. इस बार राजकुमार राव और दिनेश विजान एक टाइम-लूप स्टोरी लेकर आए हैं, जिसे देख दर्शक अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. इस कॉमेडी फिल्म का नाम 'भूल चूक माफ' है. मेकर्स ने आज, 18 फरवरी को फिल्म का पहला टीजर जारी किया है, जो काफी मजेदार है.

मंगलवार को मैडॉक फिल्म्स ने 'भूल चूक माफ' का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, 'दिन है उनतीस या तीस? फर्क है बस उन्नीस-बीस. पर ये है क्या मसला? जानिए 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में, तब तक भूल चुक माफ हो. दिनेश विजन प्रेजेंट करते हैं राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ', जिसका निर्देशन और लेखन करण शर्मा ने किया है.'

'भूल चूक माफ' का टीजर
'भूल चूक माफ' का टीजर की शुरुआत बनारस (उत्तर प्रदेश) के मशहूर घाट दशाश्वमेध घाट से होती है. इसके बाद टीजर में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के परिवार वाले दोनों की शादी की तारीख पर चर्चा करते हैं, जिसके बाद दोनों की शादी के लिए 30 तारीख तय की जाती है. इसके बाद फिल्म के कुछ सीन 'लव आज कल' (2009) के मशहूर गाने 'चोर बाजारी' के साथ दिखाया जाता है.

राजकुमार-वामिका अपनी शादी से पहले के खास पलों को एंजॉय करते नजर आते हैं. इस बीच दोनों की शादी की रस्मों की झलक दिखाई जाती है. राजकुमार का परिवार हल्दी की रस्मे करता है. इस दौरान राजकुमार अपनी हीरोइन से कहते हैं, 'बस आज की रात है तितली, कल तुम मेरी धर्मपत्नी बन जाओगी.' तभी एक गमला ऊपर नीचे गिरता है और शाम ढलती है.

अगली सुबह राजकुमार जब जगते हैं तो देखते है कि फिर से हल्दी की रस्म की तैयारी हो रही है. वह अपनी मम्मी से कहते हैं कि वो फिर से हल्दी में लग गई. हल्दी की रस्म हो चुकी है. इस पर उनकी मां कहती हैं कि आज 29 तारीख है, कल 30 है. कल की बारात है. इसके बाद एक बार फिर गमला गिरता है और यहां से शुरू टाइम-लूप का सिलसिला शुरू हो जाता है. अब देखना मजेदार होगा कि क्या राजकुमार राव इस टाइम-लूप से बाहर आ पाते हैं और अगर हां, तो कैसे?

करण शर्मा ने 'भूल चूक माफ' को डायरेक्ट किया है. जबकि दिनेश विजन ने फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. राजकुमार और वामिका पहली के बीच पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. टाइम-लूम वाली यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी.

'भूल चूक माफ' मैडॉक की इस साल की तीसरी फिल्म
बता दें, 'भूल चूक माफ' मैडॉक फिल्म्स की इस साल की तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले प्रोडक्शन हाउस ने स्काई फोर्स और विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की हिस्टोरिकल ड्रामा छावा रिलीज की. ये दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. उम्मीद है कि राजकुमार राव-वामिका गब्बी स्टारर कॉमेडी 'भूल चूक माफ' को भी दर्शकों से खूब प्यार मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: राजकुमार राव एक बार फिर मैडॉक फिल्म्स के साथ मिलकर अपने फैंस और दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. इस बार राजकुमार राव और दिनेश विजान एक टाइम-लूप स्टोरी लेकर आए हैं, जिसे देख दर्शक अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. इस कॉमेडी फिल्म का नाम 'भूल चूक माफ' है. मेकर्स ने आज, 18 फरवरी को फिल्म का पहला टीजर जारी किया है, जो काफी मजेदार है.

मंगलवार को मैडॉक फिल्म्स ने 'भूल चूक माफ' का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, 'दिन है उनतीस या तीस? फर्क है बस उन्नीस-बीस. पर ये है क्या मसला? जानिए 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में, तब तक भूल चुक माफ हो. दिनेश विजन प्रेजेंट करते हैं राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ', जिसका निर्देशन और लेखन करण शर्मा ने किया है.'

'भूल चूक माफ' का टीजर
'भूल चूक माफ' का टीजर की शुरुआत बनारस (उत्तर प्रदेश) के मशहूर घाट दशाश्वमेध घाट से होती है. इसके बाद टीजर में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के परिवार वाले दोनों की शादी की तारीख पर चर्चा करते हैं, जिसके बाद दोनों की शादी के लिए 30 तारीख तय की जाती है. इसके बाद फिल्म के कुछ सीन 'लव आज कल' (2009) के मशहूर गाने 'चोर बाजारी' के साथ दिखाया जाता है.

राजकुमार-वामिका अपनी शादी से पहले के खास पलों को एंजॉय करते नजर आते हैं. इस बीच दोनों की शादी की रस्मों की झलक दिखाई जाती है. राजकुमार का परिवार हल्दी की रस्मे करता है. इस दौरान राजकुमार अपनी हीरोइन से कहते हैं, 'बस आज की रात है तितली, कल तुम मेरी धर्मपत्नी बन जाओगी.' तभी एक गमला ऊपर नीचे गिरता है और शाम ढलती है.

अगली सुबह राजकुमार जब जगते हैं तो देखते है कि फिर से हल्दी की रस्म की तैयारी हो रही है. वह अपनी मम्मी से कहते हैं कि वो फिर से हल्दी में लग गई. हल्दी की रस्म हो चुकी है. इस पर उनकी मां कहती हैं कि आज 29 तारीख है, कल 30 है. कल की बारात है. इसके बाद एक बार फिर गमला गिरता है और यहां से शुरू टाइम-लूप का सिलसिला शुरू हो जाता है. अब देखना मजेदार होगा कि क्या राजकुमार राव इस टाइम-लूप से बाहर आ पाते हैं और अगर हां, तो कैसे?

करण शर्मा ने 'भूल चूक माफ' को डायरेक्ट किया है. जबकि दिनेश विजन ने फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. राजकुमार और वामिका पहली के बीच पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. टाइम-लूम वाली यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी.

'भूल चूक माफ' मैडॉक की इस साल की तीसरी फिल्म
बता दें, 'भूल चूक माफ' मैडॉक फिल्म्स की इस साल की तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले प्रोडक्शन हाउस ने स्काई फोर्स और विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की हिस्टोरिकल ड्रामा छावा रिलीज की. ये दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. उम्मीद है कि राजकुमार राव-वामिका गब्बी स्टारर कॉमेडी 'भूल चूक माफ' को भी दर्शकों से खूब प्यार मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.