हैदराबाद: सिनेमा लवर्स के लिए थिएटर के अलावा अब ओटीटी पर भी ढेरों ऑप्शन उपलब्ध हैं इसके साथ ही अलग-अलग जॉनर और कैटेगरी में भी दर्शकों के लिए ओटीटी पर बहुत कुछ है. आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स की टॉप क्राइम थ्रिलर फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. तो अगर आपको क्राइम थ्रिलर पसंद है तो इन फिल्मों और सीरीज को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए.
1. फिर आई हसीन दिलरुबा
फिर आई हसीन दिलरुबा, 2021 में रिलीज हुई हसीन दिलरुबा का सीक्वल है. फिल्म में लव ट्रायंगल दिखाया गया है जिसमें क्राइम, सस्पेंस और ड्रामा का तड़का लगाया गया है. हसीन दिलरुबा में हुई घटना के 5 साल बाद की कहानी फिर आई हसीन दिलरुबा में दिखाई गई है. अगर आप सस्पेंसफुल फिल्में देखना पसंद करते हैं जिसमें साजिश, धोखा, प्यार, जलन सबकुछ हो तो ये दोनों फिल्में आपको जरूर देखनी चाहिए. दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं, पहली फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे ने लीड रोल निभाया वहीं दूसरी फिल्म में हर्षवर्धन राणे की जगह सनी कौशल की एंट्री हुई.
2. दृष्यम
'2 अक्टूबर को क्या हुआ था' ये सवाल हम नेशनल सवाल बन चुका है. अगर आपने अब तक दृष्यम और दृष्मय 2 नहीं देखी तो आज ही देख डालिए. अजय देवगन, श्रिया सरन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टारर यह क्राइम थ्रिलर एक आम परिवार की कहानी है जो दिखाती है एक इंसान अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किस हद तक जा सकता है. आम आदमी की पूरे कानून से लड़ाई और जीतने की कहानी काफी दिलचस्प और सस्पेंसफुल है.
3. दिल्ली क्राइम
दिल्ली क्राइम वेब सीरीज भारत की राजधानी में होने वाले अपराधों पर रोशनी डालती है. पहले पार्ट में एक अजीब गैंग द्वारा दिल्ली के हाई सोसाइटी में रहने वाले लोगों को मारना और उनके घर में डकैती का केस पुलिस किस तरह सुलझाती है कहानी देखने लायक है. वहीं दूसरा सीजन 2012 में हुए निर्भया केस पर आधारित है, उस रात की पूरी कहानी दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन में दिखाई गई है. फिल्म में शैफाली शाह ने बेहतरीन काम किया है. उनके अलावा रसिका दुग्गल, तिलोत्तमा शोम, यशस्विनी दायमा, राजेश तैलंग भूपेंद्र सिंह, आदिल हुसैन जैसे कलाकारों ने काम किया है.
4. सेक्रेड गेम्स
सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, राधिका आप्टे जैसे कलाकारों से सजी सेक्रेड गेम्स क्राइम थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शकों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. फिल्म में सैफ अली खान एक पुलिस सरताज सिहं का किरदार निभा रहे हैं जिसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार गैंग्स्टर गणेश गायतोंडे का फोन आता है. गणेश सरताज को 25 दिनों के भीतर शहर को बचाने की चेतावनी देता है. आगे सैफ अली खान किस तरह एक्शन लेते हैं और किस तरह सीरीज में सस्पेंस क्रीएट होता है ये देखने लायक है. सीरीज में गिरीश कुलकर्णी, नीरज काबी, आमिर बशीर, कुब्रा सैत, सुरवीन चावला, कल्कि कोचलीन, रणवीर शौरी जैसे सितारों ने भी काम किया है. यह भारत की पहली नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज है.
5. गन्स एंड गुलाब्स
राजकुमार राव, दुलकर सलमान और गुलशन देवैया स्टारर ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज गन्स एंड गुलाब्स की कहानी 90 के दशक के अफीम कारोबार और उसमें शामिल गैग्स्टर और नारकोटिक्स ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है. दो गैंग एक-दूसरे से टकराते हैं एक गैंग कोलकाता के माफिया सरगना से डील करने की कोशिश में लगा है. इन गैंगो के बीच एक ईमानदार नारकोटिक्स ऑफिसर बैलेंस बिगाड़ने का काम करता है. सीरीज आपको हंसाती भी है और कई सरप्राइज भी देती है. सीरीज में भरपूर एक्शन और 90 के दशक की झलक है. कुल मिलाकर गन्स एंड गुलाब्स एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है.
इनके अलावा नेटफ्लिक्स पर धोखा, दो पत्ती, सिकंदर का मुकद्दर जैसी फिल्में और स्कूप जैसी वेब सीरीज भी क्राइम थ्रिलर के बेहतरीन ऑप्शन हैं.