ETV Bharat / entertainment

महाकुंभ पहुंचीं 'स्काई फोर्स' की एक्ट्रेस, भक्ति भाव से की गंगा आरती, सामने आईं तस्वीरें - NIMRAT KAUR

अक्षय कुमार की एक्ट्रेस निमरत कौर महाकुंभ में जाकर पवित्र गंगा का आशीर्वाद लिया है.

Nimrat Kaur
निमरत कौर (IMAGES/IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 18, 2025, 1:33 PM IST

हैदराबाद: प्रयागराज में लगे महाकुंभ के मेले में फिल्मी सितारों का आना-जाना लगा हुआ है. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के स्टार्स महाकुंभ में जाकर गंगा स्नान कर रहे हैं. अब त्रिवेणी संगम में बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर पहुंची हैं. निमरत कौर ने महाकुंभ से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. निमरत कौर ने बीते दिन महाकुंभ पहुंची हैं और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में निमरत कौर को लाल रंग के सूट में देखा जा रहा है. बता दें, निमरत कौर को हाल ही में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स में देखा गया था.

Nimrat Kaur
निमरत कौर (IMAGES/IANS)

भक्ति में डूबी स्काई फोर्स की एक्ट्रेस

महाकुंभ से आईं निमरत कौर भक्ति भाव में डूबा देखा जा रहा है, एक्ट्रेस घाट पर गंगा आरती करते देखी रही हैं. वहीं, एक तस्वीर में निमरत को गंगा के किनारे पोज देते देखा जा रहा है. बता दें, बीते दिन विजय देवराकोंडा को गंगा में डुबकी लगाते हुए देखा गया था. इससे भी पहले पूनम पांडे ने महाकुंभ में गंगा स्नान किया था. इनके अलावा कई स्टार्स महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगा चुके हैं.

Nimrat Kaur
निमरत कौर (IMAGES/IANS)
Nimrat Kaur
निमरत कौर (IMAGES/IANS)

अभिषेक बच्चन संग जुड़ चुका है नाम

निमरत कौर के बारे में एक्ट्रेस को अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान स्टारर फिल्म स्काई फोर्स में देखा गया था. फिल्म में निमरत कौर ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल प्ले किया था. अब निमरत कौर को सेक्शन 84 में देखा जाएगा, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. फिल्म में डायना पेंटी भी होंगी. बता दें, निमरत कौर का नाम बीते समय पहले अभिषेक बच्चन के साथ खूब जोड़ा गया था. अभिषेक और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहों के बीच निमरत कौर को इसकी वजह बताया गया था. बता दें, निमरत ने अभिषेक के साथ फिल्म दसवी में काम किया था. इस फिल्म में निमरत ने अभिषेक की पत्नी का रोल प्ले किया था.

ये भी पढे़ं :

निमरत कौर ने बनाया ये खास प्रसाद, करीना, अक्षय समेत इन सेलेब्स ने फैंस को दीं बधाईयां -

WATCH: अभिषेक संग डेटिंग की अफवाहों के बीच गुरुद्वारा पहुंची निमरत कौर, ऐश्वर्या के फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

फॉर्म में लौटे 'खिलाड़ी कुमार', डेब्यू फिल्म में वीर पहाड़िया का दिखा दम, 'स्काई फोर्स' ने दर्शकों में जगाया देशभक्ति का जज्बा - SKY FORCE X REVIEW

हैदराबाद: प्रयागराज में लगे महाकुंभ के मेले में फिल्मी सितारों का आना-जाना लगा हुआ है. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के स्टार्स महाकुंभ में जाकर गंगा स्नान कर रहे हैं. अब त्रिवेणी संगम में बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर पहुंची हैं. निमरत कौर ने महाकुंभ से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. निमरत कौर ने बीते दिन महाकुंभ पहुंची हैं और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में निमरत कौर को लाल रंग के सूट में देखा जा रहा है. बता दें, निमरत कौर को हाल ही में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स में देखा गया था.

Nimrat Kaur
निमरत कौर (IMAGES/IANS)

भक्ति में डूबी स्काई फोर्स की एक्ट्रेस

महाकुंभ से आईं निमरत कौर भक्ति भाव में डूबा देखा जा रहा है, एक्ट्रेस घाट पर गंगा आरती करते देखी रही हैं. वहीं, एक तस्वीर में निमरत को गंगा के किनारे पोज देते देखा जा रहा है. बता दें, बीते दिन विजय देवराकोंडा को गंगा में डुबकी लगाते हुए देखा गया था. इससे भी पहले पूनम पांडे ने महाकुंभ में गंगा स्नान किया था. इनके अलावा कई स्टार्स महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगा चुके हैं.

Nimrat Kaur
निमरत कौर (IMAGES/IANS)
Nimrat Kaur
निमरत कौर (IMAGES/IANS)

अभिषेक बच्चन संग जुड़ चुका है नाम

निमरत कौर के बारे में एक्ट्रेस को अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान स्टारर फिल्म स्काई फोर्स में देखा गया था. फिल्म में निमरत कौर ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल प्ले किया था. अब निमरत कौर को सेक्शन 84 में देखा जाएगा, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. फिल्म में डायना पेंटी भी होंगी. बता दें, निमरत कौर का नाम बीते समय पहले अभिषेक बच्चन के साथ खूब जोड़ा गया था. अभिषेक और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहों के बीच निमरत कौर को इसकी वजह बताया गया था. बता दें, निमरत ने अभिषेक के साथ फिल्म दसवी में काम किया था. इस फिल्म में निमरत ने अभिषेक की पत्नी का रोल प्ले किया था.

ये भी पढे़ं :

निमरत कौर ने बनाया ये खास प्रसाद, करीना, अक्षय समेत इन सेलेब्स ने फैंस को दीं बधाईयां -

WATCH: अभिषेक संग डेटिंग की अफवाहों के बीच गुरुद्वारा पहुंची निमरत कौर, ऐश्वर्या के फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

फॉर्म में लौटे 'खिलाड़ी कुमार', डेब्यू फिल्म में वीर पहाड़िया का दिखा दम, 'स्काई फोर्स' ने दर्शकों में जगाया देशभक्ति का जज्बा - SKY FORCE X REVIEW

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.