नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा की सरकार को शपथ लेने के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान दिल्लीवालों से किए अपने वादे को पूरा करने का दबाव बना दिया है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अब भाजपा दिल्लीवालों से किए अपने वादे को निभाए. गुरुवार शाम को होने वाली पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने की स्कीम को पास करें.
आतिशी ने कहा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री समेत भाजपा के सभी नेताओं ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए देने की स्कीम पास करेंगे. आम आदमी पार्टी उम्मीद करती है कि भाजपा अपने वादे के अनुसार 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2,500 रुपए की सम्मान राशि डाल देगी.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी पूरी कैबिनेट को शपथ ग्रहण करने पर बधाई देते हुए कहा; ''आज दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिली है. यह दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशी की बात है. मैं उम्मीद करती हूं कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते जो वादे भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं से किए हैं, उन वादों को रेखा गुप्ता बखूबी निभाएंगी.''
BJP ने चुनाव के समय दिल्ली की महिलाओं को ₹2,500/महीना देने का वादा किया था और कहा था कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में ही इस स्कीम को पास कर दिया जाएगा।
— AAP (@AamAadmiParty) February 20, 2025
हम उम्मीद करते हैं कि 8 March को महिलाओं के खाते में ₹2,500 डाल दिए जाएँगे।@AtishiAAP #2500_महिलाओं_को_दो_BJP pic.twitter.com/J9fusKvgS6
आतिशी ने ये भी कहा; ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी एक रैली में यहां तक कहा था कि दिल्ली की सभी महिलाएं अपने फोन को अपने बैंक खातों से लिंक करा लें, ताकि 8 मार्च को उनके पास एसएमएस आ जाए कि उनके खाते में 2500 रुपये जमा हो गए हैं. आज नई सरकार का शपथ ग्रहण हो गया. रेखा गुप्ता ने पदभार संभाल लिया और आज शाम को 7 बजे दिल्ली सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक है. इसलिए आज दिल्ली की सभी महिलाओं की तरफ से मेरी रेखा गुप्ता और भाजपा की दिल्ली सरकार से यह मांग है कि भाजपा ने दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने का जो वादा किया था, उसे आज की कैबिनेट बैठक में पास करे.''
दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्वयं मोदी जी और भाजपा नेताओं ने वादा किया था कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में हर महिला को ₹2500/महीना देने की योजना पास होगी और 8 मार्च तक पहली किश्त मिलेगी।
— Atishi (@AtishiAAP) February 20, 2025
आज शाम 7 बजे नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक है। दिल्ली की हर महिला इंतज़ार कर रही है कि… https://t.co/sElGX3T0FN
आतिशी ने कहा; ''आज दिल्ली की सभी महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि इस कैबिनेट की बैठक में दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पास होगी और आठ मार्च तक हम सबके खाते में ढाई हजार रुपये आएंगे. मैं उम्मीद करती हूं कि भाजपा और दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहली कैबिनेट की बैठक में इस योजना को पास करेंगी.''
ये भी पढ़ें:
- CM पद की शपथ लेने के बाद दिल्ली सचिवालय पहुंचीं रेखा गुप्ता, संभाला कार्यभार, सामने हैं कड़ी चुनौतियां !
- Delhi Cabinet Minister: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल?, जानिए इनके बारे में...
- जानिए कौन हैं BJP में पहली बार विधायक और अब दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनने वालीं रेखा गुप्ता