ETV Bharat / entertainment

लुक में पिता को टक्कर दे रहे ये स्टार किड्स, ऋतिक रोशन के बेटे को देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें - MOST HANDSOME STAR KIDS

एक पार्टी में शामिल हुए ऋतिक रोशन के बेटे अपने गुड लुकिंग को लेकर इंटरनेट पर छाए हुए हैं. देखें मोस्ट हैंडसम स्टारकिड्स की झलक...

MOST HANDSOME STAR KIDS
प्रतीकात्मक फोटो (Canva)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 18, 2025, 11:53 AM IST

हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी मशहूर स्टार के बेटे का मूल्यांकन हमेशा उसके पिता के साथ उसकी सभी खूबियों के आधार पर की जाती है. लेकिन कुछ ऐसे मामले भी हैं जब कोई स्टार किड की तुलना अपने पिता के साथ लुक को देखकर की जाती है. जिस तरह राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को अपनी खूबसूरती और चार्मिंग पर्सनालिटी दिया था, उसी तरह ऋतिक ने भी अपने बेटों को अपनी खूबसूरती और चार्मिंग पर्सनालिटी दिया है. ऐसे बॉलीवुड में कई स्टार किड्स है, जो लुक में अपने पिता को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. तो चलिए इन सेलिब्रिटी स्टार बेटों में से कुछ पर एक नजर डालें, जो लुक में अपने हैंडसम पिता को भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

शाहरुख खान के बेटे
शाहरुख खान के दो आर्यन और अबराम हैं. किंग खान के दोनों ही बेटे लुक में उन्हें कड़ी टक्कर देते हैं. आर्यन अपने पिता शाहरुख की तरह दिखने लगा है और अपने पिता के डिंपल के बावजूद बिल्कुल शाहरुख जैसा दिखता है. डैसिंग लुक, चार्मिंग पर्सनालिटी, किसी फीमेल फैन को दीवाना कर देने वाली स्माइल के साथ आर्यन अपने पिता की कार्बन कॉपी बन गए हैं. शाहरुख की तरह ही, आर्यन की भी बॉलीवुड में आने से पहले ही लाखों फीमेल फैन हैं.

अक्षय कुमार और आरव
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार दो बच्चों आरव और नितारा के पिता हैं. आरव अक्सर अपने लुक लुक्स और नीली आंखों से लोगों को अट्रैक्ट कर लेते है. नीली आंखे और कातिलाना मुस्कान से वह लोगों को दीवाना कर देते हैं. यहग कहना गलत नहीं होगा कि आरव भी लुक में अपने पिता को कड़ी टक्कर देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय चाहते हैं कि उनका बेटा स्पोर्ट में अपना करियर बनाए और आरव को स्पोर्ट में गहरी दिलचस्पी भी है. अक्षय भी अपने बच्चों को मीडिया से बचाना चाहते हैं.

सैफ अली खान और इब्राहिम
सैफ अली खान और अमृता सिंह के छोटे बेटे इब्राहिम अली खान एक और उभरते हुए सितारे हैं. इब्राहिम अपने पिता सैफ से मिलते-जुलते लुक के कारण चर्चा में रहे हैं. इब्राहिम शाही अंदाज और कूल अंदाज में रहते हैं. उन्हें सैफ का हमशक्ल भी कहा जाता है. अपने फिटनेस और अट्रैक्टिव पर्सनालिटी के कारण वे अक्सर यंग सैफ अली खान की याद दिला देते हैं.

सनी देओल-करण देओल
जिस तरह धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी देओल को अपनी खूबसूरती और चार्मिंग पर्सनालिटी दी है, उसी तरह सनी देओल ने भी अपने बेटे करण देओल को भी अपनी खूबसूरती और चार्मिंग पर्सनालिटी दिया है. बड़े हो चुके करण अब अपने पिता के लुक टक्कर देते हैं. सनी अपने बेटे को अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म पल पल दिल के पास से लॉन्च किया था.

नंदमुरी बालकृष्ण-मोक्षग्न
साउथ फिल्म की महशूर परिवार में से नंदमुरी परिवार भी है. इस परिवार का हर पुरुष अपने गुड लुकिंग के फेमस है. नंदामुरी वंशज और बालकृष्ण के बेटे मोक्षग्न तेजा अपने पिता बालकृष्ण के पदचिन्हों पर चलते हुए पिछले साल फिल्म की दुनिया में कदम रखा था. मोक्षग्न तेजा का लुक काफी चार्मिंग और अट्रैक्टिव है. लुक में अपने वह अपने पिता को टक्कर देते हैं.

ऋतिक रोशन-ऋदान
इंटरनेट पर एक नया सेलिब्रिटी क्रश है, और यह कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान रोशन हैं. हाल ही में युवा रोशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. ऋदान के चार्म को देख फैंस ने उनकी तुलना हॉलीवुड अभिनेता टिमोथी चालमेट से कर रहे हैं. उनकी शक्ल काफी मिलती-जुलती है. वहीं, ऋदान का चार्मिंग पर्सनालिटी उनके पिता ऋतिक के लुक को कड़ी टक्कर दे रही है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी मशहूर स्टार के बेटे का मूल्यांकन हमेशा उसके पिता के साथ उसकी सभी खूबियों के आधार पर की जाती है. लेकिन कुछ ऐसे मामले भी हैं जब कोई स्टार किड की तुलना अपने पिता के साथ लुक को देखकर की जाती है. जिस तरह राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को अपनी खूबसूरती और चार्मिंग पर्सनालिटी दिया था, उसी तरह ऋतिक ने भी अपने बेटों को अपनी खूबसूरती और चार्मिंग पर्सनालिटी दिया है. ऐसे बॉलीवुड में कई स्टार किड्स है, जो लुक में अपने पिता को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. तो चलिए इन सेलिब्रिटी स्टार बेटों में से कुछ पर एक नजर डालें, जो लुक में अपने हैंडसम पिता को भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

शाहरुख खान के बेटे
शाहरुख खान के दो आर्यन और अबराम हैं. किंग खान के दोनों ही बेटे लुक में उन्हें कड़ी टक्कर देते हैं. आर्यन अपने पिता शाहरुख की तरह दिखने लगा है और अपने पिता के डिंपल के बावजूद बिल्कुल शाहरुख जैसा दिखता है. डैसिंग लुक, चार्मिंग पर्सनालिटी, किसी फीमेल फैन को दीवाना कर देने वाली स्माइल के साथ आर्यन अपने पिता की कार्बन कॉपी बन गए हैं. शाहरुख की तरह ही, आर्यन की भी बॉलीवुड में आने से पहले ही लाखों फीमेल फैन हैं.

अक्षय कुमार और आरव
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार दो बच्चों आरव और नितारा के पिता हैं. आरव अक्सर अपने लुक लुक्स और नीली आंखों से लोगों को अट्रैक्ट कर लेते है. नीली आंखे और कातिलाना मुस्कान से वह लोगों को दीवाना कर देते हैं. यहग कहना गलत नहीं होगा कि आरव भी लुक में अपने पिता को कड़ी टक्कर देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय चाहते हैं कि उनका बेटा स्पोर्ट में अपना करियर बनाए और आरव को स्पोर्ट में गहरी दिलचस्पी भी है. अक्षय भी अपने बच्चों को मीडिया से बचाना चाहते हैं.

सैफ अली खान और इब्राहिम
सैफ अली खान और अमृता सिंह के छोटे बेटे इब्राहिम अली खान एक और उभरते हुए सितारे हैं. इब्राहिम अपने पिता सैफ से मिलते-जुलते लुक के कारण चर्चा में रहे हैं. इब्राहिम शाही अंदाज और कूल अंदाज में रहते हैं. उन्हें सैफ का हमशक्ल भी कहा जाता है. अपने फिटनेस और अट्रैक्टिव पर्सनालिटी के कारण वे अक्सर यंग सैफ अली खान की याद दिला देते हैं.

सनी देओल-करण देओल
जिस तरह धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी देओल को अपनी खूबसूरती और चार्मिंग पर्सनालिटी दी है, उसी तरह सनी देओल ने भी अपने बेटे करण देओल को भी अपनी खूबसूरती और चार्मिंग पर्सनालिटी दिया है. बड़े हो चुके करण अब अपने पिता के लुक टक्कर देते हैं. सनी अपने बेटे को अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म पल पल दिल के पास से लॉन्च किया था.

नंदमुरी बालकृष्ण-मोक्षग्न
साउथ फिल्म की महशूर परिवार में से नंदमुरी परिवार भी है. इस परिवार का हर पुरुष अपने गुड लुकिंग के फेमस है. नंदामुरी वंशज और बालकृष्ण के बेटे मोक्षग्न तेजा अपने पिता बालकृष्ण के पदचिन्हों पर चलते हुए पिछले साल फिल्म की दुनिया में कदम रखा था. मोक्षग्न तेजा का लुक काफी चार्मिंग और अट्रैक्टिव है. लुक में अपने वह अपने पिता को टक्कर देते हैं.

ऋतिक रोशन-ऋदान
इंटरनेट पर एक नया सेलिब्रिटी क्रश है, और यह कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान रोशन हैं. हाल ही में युवा रोशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. ऋदान के चार्म को देख फैंस ने उनकी तुलना हॉलीवुड अभिनेता टिमोथी चालमेट से कर रहे हैं. उनकी शक्ल काफी मिलती-जुलती है. वहीं, ऋदान का चार्मिंग पर्सनालिटी उनके पिता ऋतिक के लुक को कड़ी टक्कर दे रही है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.