दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: पति नैने ने रोमांटिक अंदाज तो सेलेब्स-फैंस ने कुछ इस तरह 'धक-धक गर्ल' माधुरी को विश किया बर्थडे - MADHURI Dixit BIRTHDAY - MADHURI DIXIT BIRTHDAY

Happy Birthday Madhuri Dixit: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज 15 मई को अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उनके पति श्रीराम नेने, काजोल और अन्य सेलेब्स ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

MADHURI Dixit BIRTHDAY
माधुरी दीक्षित के साथ पति डॉ. श्रीराम नेने और काजोल (Design Photo- Instagram-Twitter)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 1:06 PM IST

Updated : May 15, 2024, 1:13 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की 'धक धक' क्वीन माधुरी दीक्षित आज 15 मई को 57 साल की हो गईं. इस खास दिन पर, उनके पति डॉ. श्रीराम नेने, एक्ट्रेस काजोल और फिल्म मेकर फराह खान समेत कई सेलेब्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्हें बर्थडे विश किया है.

बुधवार को, डॉ. श्रीराम नेने ने अपनी और अपनी पत्नी माधुरी की तस्वीरों की एक क्लिप साझा किया है. वीडियो में कपल की शानदार तस्वीरें और एक टैगलाइन 'हैप्पी बर्थडे लव' देखा जा सकता है. क्लिप शेयर करते हुए डॉ. नेने ने कैप्शन दिया, 'उस वुमन को हैप्पी बर्थडे, जो ग्रेस, चार्म और किलर स्माइल के साथ लाइफ में खुश रहती हैं. आप हमारे जीवन को ऐसे रोशन करती हैं जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. वी लव यू इंडलेस.'

फराह खान की इंस्टाग्राम स्टोरी (@farahkhankunder)

फराह खान ने माधुरी और उनके पति के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की और उन्हें स्पेशल डे की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डियर माधुरी दीक्षित. अब तक की सबसे ग्राउंड और कूलेस्ट पर्सन.'

काजोल ने एक दिल छू लेने वाला वीडियो पोस्ट कर माधुरी दीक्षित को बर्थडे विश किया, पोस्ट में नों अब्बा का गाना 'डांसिंग क्वीन' गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ओजी डांसिंग क्वीन को जन्मदिन की शुभकामनाएं. क्या आप आने वाले सालों का भी लाभ उठा सकती हैं.'

सुनील शेट्टी ने भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'एक्सप्रेशन की ओजी क्वीन माधुरी दीक्षित को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. जादू फैलाते रहो, हमेशा-हमेशा.'

सुनील शेट्टी की इंस्टाग्राम स्टोरी (@suniel.shetty)

माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे वर्तमान में सुनील शेट्टी के साथ डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 4' में बतौर जज काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 15, 2024, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details