मुंबई: बॉलीवुड की 'धक धक' क्वीन माधुरी दीक्षित आज 15 मई को 57 साल की हो गईं. इस खास दिन पर, उनके पति डॉ. श्रीराम नेने, एक्ट्रेस काजोल और फिल्म मेकर फराह खान समेत कई सेलेब्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्हें बर्थडे विश किया है.
बुधवार को, डॉ. श्रीराम नेने ने अपनी और अपनी पत्नी माधुरी की तस्वीरों की एक क्लिप साझा किया है. वीडियो में कपल की शानदार तस्वीरें और एक टैगलाइन 'हैप्पी बर्थडे लव' देखा जा सकता है. क्लिप शेयर करते हुए डॉ. नेने ने कैप्शन दिया, 'उस वुमन को हैप्पी बर्थडे, जो ग्रेस, चार्म और किलर स्माइल के साथ लाइफ में खुश रहती हैं. आप हमारे जीवन को ऐसे रोशन करती हैं जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. वी लव यू इंडलेस.'
फराह खान ने माधुरी और उनके पति के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की और उन्हें स्पेशल डे की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डियर माधुरी दीक्षित. अब तक की सबसे ग्राउंड और कूलेस्ट पर्सन.'