मुंबई: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. जिसमें उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. इमरजेंसी के फर्स्ट पोस्टर से ही सब कंगना के ट्रांसफॉर्मेशन की काफी तारीफ कर रहे हैं और हो भी क्यों ना आखिर कंगना ने इंदिरा जैसा दिखने के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है. वहीं इंदिरा के एक्सप्रेशन से लेकर उनकी एक्टिंग तक सबकुछ कंगना ने बखूबी निभाया है. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी इंदिरा बनने की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को दिखाया है.
कंगना टू इंदिरा गांधी
वीडियो की शुरुआत कंगना के स्किन ट्रांसफॉर्मेशन से होती है जिसमें वे मेकअप आर्टिस्ट से छोटी-छोटी डिटेल के बारे में पूछ रही हैं. उनके बाल से लेकर उनके बोलने की स्टाइल तक सबकी झलक कंगना उस वीडियो में दिखाती हैं. वीडियो के आखिर में कंगना कहती हैं. 'इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया'. इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'भारतीय इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिला इंदिरा गांधी के लिए मेरा ट्रांसफॉर्मेशन'. प्रोस्थेटिक्स और मेकअप के लिए एकेडमी पुरस्कार विजेता डेविड मालिनोवस्की की कलाकारी के साथ इस खूबसूरत ट्रांकफॉर्मेशन को देखें जिसकी पहले ही इतनी तारीफ हो चुकी है. इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी'.
My transformation into Indira Gandhi, the most powerful woman in Indian history!
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 5, 2025
With the brilliance of @djmalinowski, Academy Award winner for Prosthetics & Makeup, witness the jaw-dropping transformation that has already garnered widespread praise.
🎥 #EmergencyTrailer drops… pic.twitter.com/kfypnKIT6H
इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर रिलीज
कंगना रनौत ने आज 6 जनवरी को इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर की शुरुआत अनुपम खेर के जयप्रकाश नायारण रोल से होती है, जो जेल से तत्कालीन प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख रहे हैं. इसके बाद कंगना रनौत की बतौर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के रोल में एंट्री होती है, जो अपने पीएमओ ऑफिस में बैठी हैं, जहां वह कहती हैं कि मैं ही कैबिनेट हूं, इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां की आवाज और जनता व पुलिस की झड़प, वहीं, इसके बाद साल 1971 के युद्ध का एलान होता है और फिर दुश्मन और इंडियन आर्मी की जंग के विजुअल्स दिखाए जाते हैं. ट्रेलर को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
बता दें फिल्म में कंगना रनौत, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और विशाक नायर ने अहम भूमिका निभाई है.