राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / entertainment

एक बार फिर तेंदुआ देखने पहुंचे अक्षय कुमार, परिवार के साथ जवाई बांध में की लेपर्ड सफारी - AKSHAY KUMAR IN RAJASTHAN

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने परिवार के साथ जवाई बांध में लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (ETV Bharat Pali)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2025, 6:49 AM IST

पाली : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फैमिली के साथ राजस्थान के जवाई बांध में छुट्टियां मना रहे हैं. अक्षय कुमार पिछले 3 दिनों से पाली जिले के जवाई बांध क्षेत्र की सुजान जवाई होटल में ठहरे हुए हैं. यहां वह अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. रविवार की शाम अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ होटल की जिप्सी में जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया घूमने निकले. अक्षय कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पारम्परिक वेशभूषा में दिखा अक्षय का देसी अंदाज :सामने आए वीडियो में अक्षय कुमार का देसी अंदाज देखने को मिला, जिसमें अक्षय ने लाल रंग का साफा बांध रखा था. अक्षय कुमार ने अपनी फैमिली के साथ लेपर्ड सफारी का खूब आनंद लिया. इससे पहले भी वो अपनी फैमिली के साथ जवाई बांध क्षेत्र में घूमते हुए नजर आए हैं.

इसे भी पढ़ें.अक्षय कुमार ने परिवार संग झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ, नहीं दिखा लेपर्ड, लेकिन जमकर की तारीफ

जवाई में दिखा अक्षय कुमार का अलग अंदाज :अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए अक्सर अलग-अलग लुक में नजर आते हैं, लेकिन इस बार उनका दिखा देसी अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. अक्षय कुमार ने जवाई में लाल रंग का साफा बांधकर लेपर्ड सफारी का आनंद लिया. उनके साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे भी थे.

परिवार के साथ लेपर्ड सफारी का लिया आनंद :बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार नया साल सेलिब्रेट करने के लिए अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों आरव और नितारा के साथ जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व पहुंचे थे. वहां उन्होंने इंप्रेशन सेंटर देखने के साथ-साथ लेपर्ड सफारी का भी आनंद लिया. हालांकि, सफारी के दौरान उन्हें तेंदुआ नहीं दिखा. ऐसे में वह एक बार फिर राजस्थान पहुंचे हैं. इस बार अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ पाली जिले के सुजान जवाई होटल पहुंचे, जहां उनका राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details