ETV Bharat / entertainment

इम्तियाज अली बोले- उन्हें ज्यादा इंटरेस्टिंग हमेशा औरतें ही लगी हैं, जानिए क्यों - JLF 2025

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इम्तियाज अली बोले- इंडिपेंडेंट सेल्फ सस्टेनिंग वूमेन को प्रेजेंट कर उन्होंने कुछ नया नहीं किया. जानिए क्यों...

Indian Film Director Imtiaz Ali
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इम्तियाज अली (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2025, 6:59 PM IST

जयपुर: मुझे इम्तियाज ही कहिए. इम्तियाज जी सुनना ऐसा लगता है जैसे किसी और का नाम हो. एक फिल्म मेकर को नफरत की जाए या पत्थर मारा जाए, ये उसी के नाम से होना चाहिए. ये कहना है बॉलीवुड फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली का. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचे इम्तियाज अली ने ये भी कहा कि इंडिपेंडेंट सेल्फ सस्टेनिंग वूमेन को प्रेजेंट कर उन्होंने कुछ नया नहीं किया है और ये सब उन्होंने अपनी जिंदगी में देखा. उन्हें ज्यादा इंटरेस्टिंग हमेशा औरतें ही लगी हैं, क्योंकि जब वो कुछ करने पर आती हैं, तो उनका दिमाग पहले चलता है और सही चलता है. उन्होंने अपनी मां को देखकर ये सीखा है.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पहुंचे निर्देशक इम्तियाज अली ने फिल्म, संगीत और उनके बनने की प्रक्रिया पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि फिल्में देखने का शौक हर हिंदुस्तानी नागरिक को होता है. वो पैदा होता है, तो उसको ये इंटरेस्ट पहले से ही होता है. उनके साथ भी ऐसा ही था. बेनिफिट ये था कि उनके रिलेटिव सिनेमा हॉल में ही थे और जहां वो 10 मिनट 15 मिनट रुका करते थे. ये दौर तब का था जब वो हाफ पेंट पहना करते थे. तब मौका मिलने पर प्रोजेक्शन रूम में चले जाया करते थे.

इम्तियाज अली ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

उस वक्त वो फेसिनेटिंग लगता था और आज जब उसके बारे में सोचते हैं तो और भी ज्यादा फेसिनेटिंग लगता है. उन्होंने हमेशा से सिनेमा का माहौल देखा है और हमेशा से इसका हिस्सा बनना चाहते थे. इसलिए उन्होंने पहले थिएटर किया, फिर टेलीविजन और फिर फिल्म लाइन का हिस्सा बन गया. जो भी फिल्मों में आना चाहते हैं, यदि वो थिएटर कर ले तो ये एक अच्छा माध्यम हो सकता है, जिसके जरिए सिनेमा की बहुत सारी चीजों को समझ सकते हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहले मूवीस में स्ट्रांग वूमेन नहीं हुआ करती थी. उस वक्त भी महिलाओं को अपनी फ्रीडम हुआ करती थी, जितनी उस वक्त के मर्दों को हुआ करती थी. यदि कोई आपको कहता है कि औरत पीछे रहने वाली चीज है, इस बात को मानना नहीं चाहिए. इंडिपेंडेंट सेल्फ सस्टेनिंग वूमेन को प्रेजेंट कर उन्होंने कुछ नया नहीं किया है और ये सब उन्होंने अपनी जिंदगी में देखा. उन्हें ज्यादा इंटरेस्टिंग हमेशा औरतें ही लगी हैं, क्योंकि जब वो कुछ करने पर आती हैं तो उनका दिमाग पहले चलता है और सही चलता है. उन्होंने अपनी मां को देखकर ये सीखा है.

पढ़ें : मानव कौल बोले- हम ये क्यों चाहते हैं कि हम जो कर रहे हैं, बाकी लोग भी वही करें - JLF 2025

उन्होंने कहा कि यदि आप सच्चाई से करेंगे तो किसी भी काम को बेहतर ढंग से कर सकेंगे. उनका खुद का काम कहानी सुनाने का है. हालांकि, वो पूरी तरह फिक्शनल है, उसके साथ झूठ बोला जा सकता है, लेकिन जब फिक्शनल लिखते समय भी ऐसा लगे की कि ये सही नहीं है. ऐसा कैसे हो सकता है. उस सच्चाई को वो इंपॉर्टेंस देते हैं और वैसे भी जो लोग ज्यादा अच्छा काम करते हैं वो सच ज्यादा बोलते हैं. हालांकि, सच बोरिंग भी लगता है, लेकिन सच कहने से पावर मिलती है और उसका सबसे बड़ा एडवांटेज भी ये है कि याद नहीं रखना पड़ता कि पिछली मर्तबा क्या कहा था, क्योंकि सच हमेशा एक ही होता है.

इससे पहले अपने सेशन में उन्होंने कहा कि वो 9वीं में फेल हो गए थे. ये उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था, क्योंकि इससे उन्हें असफलताओं का सामना करना आया और वो सब कर पाए जो करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि उनकी कई फिल्में ऐसी हैं जो जब रिलीज हुई तब लोगों ने इसे बेहद पसंद नहीं किया, लेकिन बाद में इन्हें पसंद करने वालों ने एक अलग ग्रुप बना लिया. जब आलोचना आती है तो आपको देखना चाहिए कि क्या ये सही आलोचना है, क्या आप इससे कुछ बेहतर कर सकते हैं?

उन्होंने कहा कि बड़े स्टार भी फिल्मों की सफलता की गारंटी नहीं होते, सो बस अपना काम कीजिए. अपने आप को किसी भी सफलता, असफलता के बोझ से मुक्त कीजिए. उन्होंने ये भी कहा कि महाभारत इतनी जटिल है, उनकी फिल्में तो उससे सहज ही है, लेकिन अगर महाभारत समझी जा रही है तो मेरी फिल्में भी समझी जानी चाहिए. वहीं, ओटीटी कंटेंट के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये डेमोक्रेसी है, जैसी फिल्में लोग देखेंगे, वैसी फिल्में ही बनेंगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो अभी कोई बायोपिक बनाने में इंट्रेस्टेड नहीं हैं, लेकिन अगर कभी बनाया तो अमीर खुसरो की बायोपिक बनाएंगे.

जयपुर: मुझे इम्तियाज ही कहिए. इम्तियाज जी सुनना ऐसा लगता है जैसे किसी और का नाम हो. एक फिल्म मेकर को नफरत की जाए या पत्थर मारा जाए, ये उसी के नाम से होना चाहिए. ये कहना है बॉलीवुड फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली का. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचे इम्तियाज अली ने ये भी कहा कि इंडिपेंडेंट सेल्फ सस्टेनिंग वूमेन को प्रेजेंट कर उन्होंने कुछ नया नहीं किया है और ये सब उन्होंने अपनी जिंदगी में देखा. उन्हें ज्यादा इंटरेस्टिंग हमेशा औरतें ही लगी हैं, क्योंकि जब वो कुछ करने पर आती हैं, तो उनका दिमाग पहले चलता है और सही चलता है. उन्होंने अपनी मां को देखकर ये सीखा है.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पहुंचे निर्देशक इम्तियाज अली ने फिल्म, संगीत और उनके बनने की प्रक्रिया पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि फिल्में देखने का शौक हर हिंदुस्तानी नागरिक को होता है. वो पैदा होता है, तो उसको ये इंटरेस्ट पहले से ही होता है. उनके साथ भी ऐसा ही था. बेनिफिट ये था कि उनके रिलेटिव सिनेमा हॉल में ही थे और जहां वो 10 मिनट 15 मिनट रुका करते थे. ये दौर तब का था जब वो हाफ पेंट पहना करते थे. तब मौका मिलने पर प्रोजेक्शन रूम में चले जाया करते थे.

इम्तियाज अली ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

उस वक्त वो फेसिनेटिंग लगता था और आज जब उसके बारे में सोचते हैं तो और भी ज्यादा फेसिनेटिंग लगता है. उन्होंने हमेशा से सिनेमा का माहौल देखा है और हमेशा से इसका हिस्सा बनना चाहते थे. इसलिए उन्होंने पहले थिएटर किया, फिर टेलीविजन और फिर फिल्म लाइन का हिस्सा बन गया. जो भी फिल्मों में आना चाहते हैं, यदि वो थिएटर कर ले तो ये एक अच्छा माध्यम हो सकता है, जिसके जरिए सिनेमा की बहुत सारी चीजों को समझ सकते हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहले मूवीस में स्ट्रांग वूमेन नहीं हुआ करती थी. उस वक्त भी महिलाओं को अपनी फ्रीडम हुआ करती थी, जितनी उस वक्त के मर्दों को हुआ करती थी. यदि कोई आपको कहता है कि औरत पीछे रहने वाली चीज है, इस बात को मानना नहीं चाहिए. इंडिपेंडेंट सेल्फ सस्टेनिंग वूमेन को प्रेजेंट कर उन्होंने कुछ नया नहीं किया है और ये सब उन्होंने अपनी जिंदगी में देखा. उन्हें ज्यादा इंटरेस्टिंग हमेशा औरतें ही लगी हैं, क्योंकि जब वो कुछ करने पर आती हैं तो उनका दिमाग पहले चलता है और सही चलता है. उन्होंने अपनी मां को देखकर ये सीखा है.

पढ़ें : मानव कौल बोले- हम ये क्यों चाहते हैं कि हम जो कर रहे हैं, बाकी लोग भी वही करें - JLF 2025

उन्होंने कहा कि यदि आप सच्चाई से करेंगे तो किसी भी काम को बेहतर ढंग से कर सकेंगे. उनका खुद का काम कहानी सुनाने का है. हालांकि, वो पूरी तरह फिक्शनल है, उसके साथ झूठ बोला जा सकता है, लेकिन जब फिक्शनल लिखते समय भी ऐसा लगे की कि ये सही नहीं है. ऐसा कैसे हो सकता है. उस सच्चाई को वो इंपॉर्टेंस देते हैं और वैसे भी जो लोग ज्यादा अच्छा काम करते हैं वो सच ज्यादा बोलते हैं. हालांकि, सच बोरिंग भी लगता है, लेकिन सच कहने से पावर मिलती है और उसका सबसे बड़ा एडवांटेज भी ये है कि याद नहीं रखना पड़ता कि पिछली मर्तबा क्या कहा था, क्योंकि सच हमेशा एक ही होता है.

इससे पहले अपने सेशन में उन्होंने कहा कि वो 9वीं में फेल हो गए थे. ये उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था, क्योंकि इससे उन्हें असफलताओं का सामना करना आया और वो सब कर पाए जो करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि उनकी कई फिल्में ऐसी हैं जो जब रिलीज हुई तब लोगों ने इसे बेहद पसंद नहीं किया, लेकिन बाद में इन्हें पसंद करने वालों ने एक अलग ग्रुप बना लिया. जब आलोचना आती है तो आपको देखना चाहिए कि क्या ये सही आलोचना है, क्या आप इससे कुछ बेहतर कर सकते हैं?

उन्होंने कहा कि बड़े स्टार भी फिल्मों की सफलता की गारंटी नहीं होते, सो बस अपना काम कीजिए. अपने आप को किसी भी सफलता, असफलता के बोझ से मुक्त कीजिए. उन्होंने ये भी कहा कि महाभारत इतनी जटिल है, उनकी फिल्में तो उससे सहज ही है, लेकिन अगर महाभारत समझी जा रही है तो मेरी फिल्में भी समझी जानी चाहिए. वहीं, ओटीटी कंटेंट के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये डेमोक्रेसी है, जैसी फिल्में लोग देखेंगे, वैसी फिल्में ही बनेंगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो अभी कोई बायोपिक बनाने में इंट्रेस्टेड नहीं हैं, लेकिन अगर कभी बनाया तो अमीर खुसरो की बायोपिक बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.