जैसलमेर : विश्व प्रसिद्ध मरु महोत्सव 2025 का शुभारंभ रविवार को पोकरण में हुआ. पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी ने नेपालेश्वर महादेव की आरती कर इस चार दिवसीय आयोजन की शुरुआत की. वैदिक मंत्रों की गूंज के बीच शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. शोभा यात्रा पोकरण फोर्ट से शुरू होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण तक पहुंची, जहां भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
औपचारिक शुभारंभ : शोभा यात्रा में भाग लेने वाले लोक कलाकारों, सजे-धजे ऊंटों और मिस्टर पोकरण एवं मिस पोकरण के प्रतिभागियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. बीएसएफ के सजे-धजे ऊंटों ने शोभा यात्रा की भव्यता को और बढ़ाया. इसके बाद मुख्य कार्यक्रम स्थल पर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ बैलून उड़ाकर महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया गया.
इसे भी पढ़ें- पोकरण में आज से होगा मरु महोत्सव का आगाज, कला, संस्कृति, संगीत व परंपराओं का दिखेगा समागम
लोकगीतों से बांधा समां : इसके बाद लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें जलाल खां के भजन, रेंवताराम भील का भवाई नृत्य और राजकीय विद्यालय लंवा की छात्राओं द्वारा घूमर नृत्य प्रमुख रहे. डेजर्ट पब्लिक स्कूल पोकरण के विद्यार्थियों ने राजस्थानी पैरोडी गीतों की प्रस्तुति दी. वहीं, कवंराज एंड पार्टी और लाखे खां एंड पार्टी ने लोकगीतों से समां बांधा. इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और स्थानीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की.
![Maru Mahotsav Started](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-02-2025/23507817_thu.png)
ग्रामीण खेलों में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. साफा बांधो प्रतियोगिता में भैरूलाल विजेता बने, जबकि गोपाल सिंह भाटी मिस्टर पोकरण और अभिलाषा चौधरी मिस पोकरण बनीं. रस्साकस्सी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में महादेव क्लब और महिला वर्ग में पीएल जिम विजेता रहे. कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए. मरु महोत्सव की यह शानदार शुरुआत लोक संस्कृति, पारंपरिक खेलों और उत्साह से भरी प्रतियोगिताओं के साथ हुई, जिससे आने वाले दिनों में और भी शानदार कार्यक्रमों की उम्मीद बढ़ गई है.