हैदराबाद:भगवान शिव हिंदू धर्म के सबसे लोकप्रिय और मानने वाले देवताओं में से एक हैं. शिव और उनकी शक्ति से प्रेरित होकर फिल्म इंडस्ट्री ने अपनी कई फिल्मों में उनका पुट डाला है. ये शानदार फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं बल्कि रिलीज के लंबे समय बाद भी लोकप्रिय बनी रहीं. इस लिस्ट में साउथ के साथ ही बॉलीवुड की भी दर्जनों फिल्में शामिल हैं. प्रभास स्टारर 'बाहुबली' हो या पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार स्टारर 'ओएमजी-2'...आपने अभी तक नहीं देखा है? तो देर किस बात की है आज महाशिवरात्रि पर टीवी ऑन कर देख डालिए भगवान शिव पर बनी ये फिल्में.
'बाहुबली'
साउथ में बनी 'बाहुबली' और उसका सीक्वल 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' ने न केवल अपने देश भारत में बल्कि विदेशों में भी जमकर तारीफें बटोरीं. भारी भरकम सेट और साउथ सुपरस्टार्स से भरी एसएस राजामौली की बाहुबली ने जमकर सफलता का शोर मचाया. फिल्म का एक-एक डायलॉग लोगों की जुबान पर आज भी चढ़ा हुआ है. महेंद्र और अमरेंद्र बाहुबली उर्फ शिवुडु की रोल में नजर आए प्रभास फिल्म में शिव के अनंत भक्त के रूप में नजर आए थे. फिल्म में प्रभास के साथ-साथ तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राणा दुग्गुबाती के साथ ही अन्य स्टार्स भी अहम रोल में नजर आए थे.
'अखंड'
बाहुबी के साथ ही अखंड भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बनी शानदार फिल्म है. एक्शन-ड्रामा अखंड एक तेलुगू सुपरहिट फिल्म है, जो शिव के परम भक्त की अखंड कहानी को दिखाती है. फिल्म में बालाकृष्णनन लीड रोल में हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.
'ओएमजी 2'