ETV Bharat / state

गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल, जांच शुरू - GHAZIABAD SCHOOL BOMB THREAT

दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकियां कई बार दी जा चुकी हैं. और कई बार यह धमकियां फेक साबित हुई हैं.

गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल
गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2025, 9:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के गुरुकुल स्कूल को कथित तौर पर आतंकवादियों से धमकी भरा ईमेल मिला है. इस ईमेल में अमेरिका और कनाडा में भारतीय दूतावासों पर हमले की धमकी दी गई है. साथ ही, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा तिरंगा फहराने को रोकने की चेतावनी दी गई है. स्कूल प्रशासन ने तुरंत यह मामला वेव सिटी थाने में दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, मेल में खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस का जिक्र करते हुए भारतीय दूतावासों को घेरने और इंडिया गेट की घेराबंदी करने की योजना के लिए कहा गया है. संयुक्त किसान मोर्चा का जिक्र भी किया गया है. ईमेल में 26 जनवरी को राष्ट्रपति को तिरंगा फहराने से रोकने और देश की शांति भंग करने की धमकी दी गई है.

गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल
गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल (ETV Bharat)

स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव वेदी ने बच्चों और उनके परिवारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने पुलिस को ईमेल की पूरी जानकारी भेजकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में उन्होंने बताया कि ईमेल में देश की सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर धमकी दी गई है.

गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल
गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल (ETV Bharat)

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद है. मामले में पुलिस सतर्क हो गई हैं. गाजियाबाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. FIR दर्ज कर ली गई है, और जांच की जा रही है कि कही ये किसी की शरारत तो नहीं है, यह भी जांच का हिस्सा है.

गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल
गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल (ETV Bharat)

स्कूलों को बम की धमकी: बता दें कि 9 दिसंबर 2024 को दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी, जिसमें 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई थी. यह ईमेल 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे आया था. इसके अलावा 13 दिसंबर को दिल्ली में 30 स्कूलों को बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल मिले. डीसीपी ने कहा कि फर्जी धमकियों की जांच के बाद पता चला कि स्कूलों को भेजे गए ईमेल विदेश में बनाए गए थे. बता दें कि दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकियां कई बार दी जाचुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के गुरुकुल स्कूल को कथित तौर पर आतंकवादियों से धमकी भरा ईमेल मिला है. इस ईमेल में अमेरिका और कनाडा में भारतीय दूतावासों पर हमले की धमकी दी गई है. साथ ही, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा तिरंगा फहराने को रोकने की चेतावनी दी गई है. स्कूल प्रशासन ने तुरंत यह मामला वेव सिटी थाने में दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, मेल में खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस का जिक्र करते हुए भारतीय दूतावासों को घेरने और इंडिया गेट की घेराबंदी करने की योजना के लिए कहा गया है. संयुक्त किसान मोर्चा का जिक्र भी किया गया है. ईमेल में 26 जनवरी को राष्ट्रपति को तिरंगा फहराने से रोकने और देश की शांति भंग करने की धमकी दी गई है.

गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल
गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल (ETV Bharat)

स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव वेदी ने बच्चों और उनके परिवारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने पुलिस को ईमेल की पूरी जानकारी भेजकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में उन्होंने बताया कि ईमेल में देश की सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर धमकी दी गई है.

गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल
गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल (ETV Bharat)

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद है. मामले में पुलिस सतर्क हो गई हैं. गाजियाबाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. FIR दर्ज कर ली गई है, और जांच की जा रही है कि कही ये किसी की शरारत तो नहीं है, यह भी जांच का हिस्सा है.

गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल
गाजियाबाद में गुरुकुल स्कूल को धमकी भरा ईमेल (ETV Bharat)

स्कूलों को बम की धमकी: बता दें कि 9 दिसंबर 2024 को दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी, जिसमें 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई थी. यह ईमेल 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे आया था. इसके अलावा 13 दिसंबर को दिल्ली में 30 स्कूलों को बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल मिले. डीसीपी ने कहा कि फर्जी धमकियों की जांच के बाद पता चला कि स्कूलों को भेजे गए ईमेल विदेश में बनाए गए थे. बता दें कि दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकियां कई बार दी जाचुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.