हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कभी अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर तो कभी अपने लुक तो कभी प्लेइंग स्किल को लेकर वह अपने फैंस का ध्यान खींचते हैं. कुछ दिन पहले ही रणबीर कपूर को अपनी बेटी राहा के साथ टेनिस ग्राउंड में देखा गया था. लेकिन आज रणबीर कपूर का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके प्लेइंग स्किल ने लोगों का ध्यान खींचा है.
रणबीर कपूर ने लेटेस्ट वीडियो ने यह प्रूव कर दिया है कि वे अल्टीमेट ऑल राउंडर हैं. सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह टेनिस कोर्ट पर पैडल टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर को बॉल सर्व करते भी देखा गया है. स्पोर्ट लुक में राहा के डैडी काफी कूल लग रहे थे.
यह पहली बार नहीं है जब रणबीर को टेनिस कोर्ट के बाहर देखा गया है. इससे पहले एक्टर को अपनी बेटी राहा के साथ कोर्ट पर देखा गया था. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में, रणबीर टेनिस कोर्ट के पास मस्ती करते हुए नजर आए थे. वीडियो में रणबीर को बेटी राहा के खेलने और दौड़ने पर उत्साहवर्धन करते हुए देखा गया. इस दौरान राहा की क्यूट आवाज भी सुना गया है, जो अपने पापा को अपने साथ खेलने के लिए 'गेट सेट गो' कहती हैं. पिता-बेटी का ये स्पेशल बॉन्ड ने सबका दिल जीत लिया.
रणबीर कपूर का वर्क फ्रंट
रणबीर कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे बात करें, तो वह इन दिनों नितेश तिवारी के प्रोजेक्ट रामायण पर काम कर रहे हैं. फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी भी है, जो सीता के किरदार में नजर आएंगी. जबकि रणबीर कपूर राम की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा रणबीर की झोली में संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर भी है, जिसमें विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी है.