दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Zomato ने लॉन्च किया ऑर्डर शेड्यूलिंग फीचर, दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई सहित इन शहर के लोगों को मिलेगा फायदा - Zomato scheduling feature

Zomato scheduling feature- जोमैटो ने एक नई सर्विस की घोषणा की है जो यूजर को दो दिन पहले तक खाने का ऑर्डर शेड्यूल करने की सुविधा देगा. फिलहाल ये सेवा दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और जयपुर में नए ऑर्डर शेड्यूलिंग फीचर शुरू होगी. पढ़ें पूरी खबर...

Food Order
फूड ऑर्डर (प्रतीकात्मक फोटो) (Canva)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2024, 11:08 AM IST

नई दिल्ली:फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने एक नया फीचर पेश किया है. इससे ग्राहक अपने खाने के ऑर्डर को दो दिन पहले तक शेड्यूल कर सकते हैं. यह सेवा वर्तमान में कई प्रमुख भारतीय शहरों में उपलब्ध है, जो कंपनी की पेशकशों में एक महत्वपूर्ण बढ़ोतरी को दिखाती है. जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फीचर के लॉन्च की घोषणा की. बता दें कि गोयल के अनुसार, यह सेवा शुरू में दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और जयपुर में लगभग 13,000 रेस्तरां में 1,000 रुपये से अधिक के ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.

जोमैटो सीईओ ने नए सर्विस पर क्या कहा?
दीपिंदर गोयल ने कहा कि अपडेट: अब आप जोमैटो पर ऑर्डर शेड्यूल कर सकते हैं. 2 दिन पहले तक ऑर्डर देकर अपने खाने की योजना बेहतर बनाएं और हम सही समय पर डिलीवरी करेंगे. फिलहाल, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और जयपुर में करीब 13,000 आउटलेट्स पर 1,000 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर के लिए शेड्यूलिंग उपलब्ध है.

साथ ही सीईओ ने इस सुविधा का विस्तार करने की योजना का भी संकेत दिया, उन्होंने बताया कि यह सभी ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी, चाहे उसका मूल्य कुछ भी हो. इसके अलावा जोमैटो का लक्ष्य भविष्य में भाग लेने वाले रेस्तरां और शहरों की संख्या बढ़ाना है.

जोमैटो लीजेंड्स इंटरसिटी डिलीवरी सर्विस बंद
बता दें कि यह नया शेड्यूलिंग विकल्प जोमैटो द्वारा अपनी लीजेंड्स इंटरसिटी डिलीवरी सेवा बंद करने के कुछ समय बाद आया है. ऑर्डर शेड्यूलिंग की शुरुआत कंपीटेटिव फूड डिस्ट्रीब्यूशन बाजार में अपनी सेवा पेशकशों को नया रूप देने और बेहतर बनाने के लिए कंपनी के निरंतर प्रयासों को दिखाती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details