मुंबई: साल 2025 के दूसरे सप्ताह का पहला दिन शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 834 अंक गिरकर खुला. जानकारी के मुताबिक 30 शेयरों वाला यह सेंसेक्स 76,567 पर खुला. बात नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की करें तो यह भी 247 अंक गिरा. इससे पहले शुक्रवार को बाजार लाल निशान पर बंद हुए थे. सबसे ज्यादा जो शेयर गिरा उसमें जोमैटो शामिल है. इसके साथ-साथ टाटा मोटर्स, रिलांयस और निजी क्षत्र के सबसे बड़े HDFC बैंक के भी शेयर गिरे.
भड़भड़ाकर गिरे शेयर
सोमवार को जब मार्केट खुला तो बड़ी गिरावट देखने को मिली. खुलते ही कुछ मिनटों में शेयर बाजार में 834 अंकों की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी भी 23,432.50 के मुकाबले 23,195.40 पर खुला. इसमें भी तकरीबन 247 अंकों की गिरावट हुई, जो 23,172.70 पर जाकर रुकी.
सबसे ज्यादा गिरे ये शेयर
सप्ताह के पहले दिन जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट हुई उनमें जोमैटो, एशियन पेंट्स, टाटा मोर्टस, अडाणी पोर्ट्स, HDFC बैंक, रिलायंस रहे. इससे पहले शुक्रवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. यह सिलसिला आज सोमवार को भी जारी रहा. बता दें, कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई पर सेंसेक्स 241 अंकों की गिरावट के साथ 77,378.91 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 23,439.10 पर बंद हुआ था.