दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज का मौसम: बर्फीली हवा और कोहरे से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत - WEATHER UPDATE

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों के दौरान मैदानी इलाकों में ठंड और कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

predicts fog
उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का प्रकोप (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2025, 10:15 AM IST

हैदराबाद:पूरे उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का प्रकोप जारी है. जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, झारखंड में कड़ाके की ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त है. कोहरे के कारण बड़ी संख्या में ट्रेनें लेट चल रही है. विमान सेवाएं प्रभावित हुई है. पहाड़ी राज्यों में तापमान माइनस में जा रहा है. इस बीच मौसम ने कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है.

मुंबई के बांद्रा इलाके में सुबह धुंध छाई रही. दिल्ली में घने कोहरे के कारण विमान सेवाएं प्रभावित हुई. चंडीगढ़ में सुबह धुंध छाया रहा और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा. अगले 3-4 दिनों के दौरान सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

बारिश को लेकर अलर्ट

08 जनवरी को पूर्वोत्तर राज्यों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना है.

एक नये वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से 10-12 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम प्रभावित होने की संभावना है. इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा या बर्फबारी और इसी अवधि के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की वर्षा होने की संभावना है.

ठंड का पूर्वानुमान

अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इस बीच पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है. महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान गुजरात में तापमान में गिरावट होगी.

शीत लहर की चेतावनी

8 से 9 जनवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में और पश्चिमी राजस्थान में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. इसी के साथ हिमालयी राज्यों में कुछ स्थानों पर भी शीत लहर का अनुमान है.

घने कोहरे की चेतावनी

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात या सुबह के समय 08-10 जनवरी के बीच घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसी तरह 08 और 09 को बिहार के कई हिस्सों में रात या सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-उत्तर भारत में प्रचंड ठंड का अलर्ट, अभी और गिरेगा पारा, जानें आज के मौसम का हाल - WEATHER UPDATE

ABOUT THE AUTHOR

...view details