बाड़मेर : जिले की एक महिला सरपंच का अंग्रेजी में भाषण देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो काफी चर्चाओं में है. दरअसल, गांव की एक महिला सरपंच अपने पारंपरिक परिवेश और घूंघट डाले एक कार्यक्रम फर्राटेदार अंग्रेजी में भाषण देती है, जिसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई चौंक गया. उस वक्त मंच पर जिला कलेक्टर टीना डाबी भी मौजूद थीं. महिला सरपंच को अंग्रेजी में भाषण देता देख टीना डाबी के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई और उन्होंने भी ताली बजाकर महिला सरपंच का हौसला बढ़ाया.
पानी की महत्ता को समझाया :महिला सरपंच सोनू कंवर ने अंग्रेजी में कलेक्टर टीना डाबी की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे आज के दिन का हिस्सा बनकर खुशी महसूस हो रही है. सबसे पहले मैं हमारे जिला कलेक्टर टीना डाबी और प्रधान जेठी देवी का स्वागत करती हूं. उन्होंने कहा कि यह सम्मान की बात है और मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि महिला सशक्तिकरण की झलक मंच पर मौजूद है. इतना ही नही सरपंच ने पानी की महत्ता को लेकर कहा कि पानी के बिना जीना असंभव है. उन्होंने पानी बचाने का संदेश देते हुए अपनी बात को समाप्त किया. उनकी फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर टीना डाबी के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई और उन्होंने भी ताली बजाकर महिला सरपंच का हौसला बढ़ाते हुए सम्मानित किया.