राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जब 'घूंघट वाली सरपंच' ने फर्राटेदार अंग्रेजी में दिया भाषण, बाड़मेर डीएम टीना डाबी भी हुईं हैरान - Ghoonghat Wali Sarpanch

Sarpanch Viral English Speech : बाड़मेर की 'घूंघट वाली सरपंच' का फर्राटेदार अंग्रेजी में भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान मंच पर मौजूद कलेक्टर टीना डाबी भी हैरान रह जाती हैं.

घूंघट वाली सरपंच
घूंघट वाली सरपंच (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 11:54 AM IST

सुनिए महिला सरपंच की फर्राटेदार अंग्रेजी (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर : जिले की एक महिला सरपंच का अंग्रेजी में भाषण देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो काफी चर्चाओं में है. दरअसल, गांव की एक महिला सरपंच अपने पारंपरिक परिवेश और घूंघट डाले एक कार्यक्रम फर्राटेदार अंग्रेजी में भाषण देती है, जिसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई चौंक गया. उस वक्त मंच पर जिला कलेक्टर टीना डाबी भी मौजूद थीं. महिला सरपंच को अंग्रेजी में भाषण देता देख टीना डाबी के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई और उन्होंने भी ताली बजाकर महिला सरपंच का हौसला बढ़ाया.

पानी की महत्ता को समझाया :महिला सरपंच सोनू कंवर ने अंग्रेजी में कलेक्टर टीना डाबी की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे आज के दिन का हिस्सा बनकर खुशी महसूस हो रही है. सबसे पहले मैं हमारे जिला कलेक्टर टीना डाबी और प्रधान जेठी देवी का स्वागत करती हूं. उन्होंने कहा कि यह सम्मान की बात है और मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि महिला सशक्तिकरण की झलक मंच पर मौजूद है. इतना ही नही सरपंच ने पानी की महत्ता को लेकर कहा कि पानी के बिना जीना असंभव है. उन्होंने पानी बचाने का संदेश देते हुए अपनी बात को समाप्त किया. उनकी फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर टीना डाबी के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई और उन्होंने भी ताली बजाकर महिला सरपंच का हौसला बढ़ाते हुए सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें.यहां रिक्शा चालक बोलते हैं अंग्रेजी, जर्मन और फ्रेंच, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

गांव एक महिला सरपंच अपने पारंपरिक परिवेश और घूंघट निकाल कर फर्राटेदार अंग्रेजी में भाषण देते हुए करीब 51 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. यह वीडियो 14 सितंबर को जिले के जालीपा ग्राम पंचायत में आयोजित हुए राजस्थान जल महोत्सव का बताया जा रहा है. सरपंच सोनू कंवर ने अपने पारंपरिक परिवेश और घूंघट में कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब गांव की सरपंच ने अंग्रेजी में अपना उद्बोधन दिया. जिला कलेक्टर टीना डाबी भी मंच पर मौजूद थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details