राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री खट्टर बोले- OPS और संविधान पर राजनीति कर रही कांग्रेस, यमुना जल समझौते को लेकर दिया ये बड़ा बयान - UNION BUDGET 2024 - UNION BUDGET 2024

केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है. उसका राजस्थान को भी फायदा मिलेगा. उन्होंने कांग्रेस पर पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) और संविधान के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर
राजस्थान को मिलेगा अतिरिक्त पानी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 28, 2024, 4:48 PM IST

ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर का (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : देश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, उसका राजस्थान को भी फायदा मिलेगा. उन्होंने कांग्रेस पर पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) और संविधान के नाम पर राजनीती करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि राजस्थान और हरियाणा क्व बीच हुए यमुना जल समझौते के तहत राजस्थान को अतिरिक्त पानी मिलेगा. दरअसल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार के मंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को जयपुर पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत में खट्टर ने कहा कि बजट में हार राज्य और सभी वर्गों को तवज्जो दी गई है.

खट्टर ने दावा किया कि हरियाणा में आगामी दिनों में होने वाले चुनाव में भाजपा सरकार बनाएगी. यमुना जल समझौते के सवाल पर उन्होंने कहा कि 24 हजार क्यूसेक पानी के अलावा जो अतिरिक्त पानी होगा. वह पानी अन्य राज्यों को सप्लाई किया जाएगा. बारिश में जो अतिरिक्त पानी आता है, उसे राजस्थान में स्टोर करके यहां काम में लिया जा सकेगा. साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) को लेकर कांग्रेस राजनीती कर रही है. उन्होंने संविधान को लेकर भी कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि जब देश में आपातकाल लागू किया गया था, तो क्या वह संविधान के अनुरूप था.

इसे भी पढ़ें-बजट पर विपक्ष झूठा नैरेटिव फैला रहा है, सभी राज्यों की भागीदारी सुनिश्चित की गई : गोपाल कृष्ण - Union Budget 2024

हरियाणा में सीट कम हुई, वोट प्रतिशत नहीं :मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में भले ही भाजपा की सीटें कम हुई हैं, लेकिन वोट प्रतिशत कम होने के बजाए बढ़े ही हैं. वे बोले, 2014 में भाजपा का वोट शेयर 34 फीसदी था, तब 47 सीटें आई थी, जबकि 2019 में वोट शेयर बढ़कर 37 फीसदी हुआ, लेकिन सीट 40 ही रह गई. एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर नए व्यक्ति को मौका देने के लिए उन्होंने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था.

बजट में किसान, युवा, महिला और गरीब पर फोकस :मनोहरलाल खट्टर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि किसान, युवा, महिला और गरीब यह चार ही जातियां हैं. बजट में भी इन चारों पर फोकस रखा गया है. उन्होंने कहा कि देश में 12 नए औद्योगिक पार्क दिए गए हैं. इनमें से एक औद्योगिक पार्क राजस्थान को मिला है, जहां सुविधाएं विकसित होने के बाद 40 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि बजट में 48 लाख करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान व्यक्त किया गया है. इससे साफ है कि यह पैसा देश के सभी राज्यों में खर्च किया जाएगा. जो नए आवास बनने हैं, उनमें राजस्थान में भी ने आवास बनेंगे.

पर्यटन में देश को अग्रणी बनाने में राजस्थान की भूमिका :मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसानों के फायदे के लिए कृषि-बागवानी मिशन की घोषणा की गई है. जलवायु के हिसाब से राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह घोषणा की गई है. 6 करोड़ किसानों की जमीन डिजिटलाइज होगी. देश को पर्यटन के क्षेत्र में ग्लोबल डेस्टिनेशन बनाने में राजस्थान अपनी अहम भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. अगले पांच साल में सभी बेरोजगारों को न्यूनतम रोजगार देने का प्रयास होगा. इनकम टैक्स की दरों में बदलाव होने से 4 करोड़ वेतनभोगी और पेंशनकर्मियों को लाभ होगा. मुद्रा योजना में लोन की राशि दोगुना कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details