ETV Bharat / bharat

बड़ी खबर : B Arch और B Planning का रिजल्ट जारी, महाराष्ट्र के संदेश और मध्य प्रदेश की सुनिधि को मिले 100 परसेंटाइल - JEE MAIN 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जी मेन 2025 के जनवरी सेशन के बी आर्क व बी प्लानिंग प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

JEE MAIN 2025
B Arch और B Planning का रिजल्ट जारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2025, 7:16 PM IST

कोटा: जॉइंट एंट्रेस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) जनवरी सेशन बी आर्क व बी प्लानिंग प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है. जारी किए गए परिणामों के अनुसार बी आर्क की परीक्षा में महाराष्ट्र के पाटने नील संदेश 100 परसेंटाइल लेकर आए, जबकि बी प्लानिंग की परीक्षा में मध्य प्रदेश की सुनिधि सिंह इस कैटेगरी में रही हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि स्टेट टॉपर्स में केवल एक-एक कैंडिडेट दोनों परीक्षाओं में 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं. फिलहाल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कैंडिडेट्स के स्कोर कार्ड जारी किए हैं. इसके बाद जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन अप्रैल के दूसरे चरण में भी बी आर्क व बी प्लानिंग की परीक्षा होगी. इसके बाद दोनों परीक्षाओं के परिणाम के अनुसार ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी.

पढ़ें : JEE MAIN 2025 : B Arch और B Planning की आंसर की जारी, एक भी क्वेश्चन नहीं किया ड्रॉप - JEE MAIN 2025

राजस्थान के टॉपर्स बने अतिवीर और ज्योतिरादित्य, नहीं ला पाए 100 परसेंटाइल : देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान से बी आर्क में अतिवीर गोधा व बी प्लानिंग में ज्योतिरादित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. हालांकि, दोनों ही 100 परसेटाईल प्राप्त करने में असफल रहे. अतिवीर गोधा 99.8935303 व ज्योतिरादित्य को 99.8924500 परसेंटाइल लेकर आए हैं. स्टेट टॉपर्स की सूची में जहां बी आर्क में शामिल 38 कैंडिडेट हैं, लेकिन इनमें से केवल स्टेट टॉपर को 100 परसेंटाइल मिला है. दूसरी तरफ बी प्लानिंग में 40 स्टेट टॉपर शामिल हैं. इनमें से भी केवल एक स्टेट टॉपर के ही 100 परसेंटाइल है.

65 से 70 फीसदी के बीच रही उपस्थिति : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परिणाम के साथ जारी किए गए आंकड़ों में बताया कि 30 जनवरी को आयोजित हुई भी बी आर्क की परीक्षा में 63481 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 69.54 फीसदी 44144 कैंडिडेट ने परीक्षा दी है. एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स की बात की जाए तो छात्राओं की संख्या 21808 और छात्रों की 22336 थी. जबकि बी प्लानिंग के परीक्षा में 28335 कैंडिडेट रजिस्टर्ड हुए थे, जिनमें से 18596 में परीक्षा दी है, यानि 65.63 फीसदी उपस्थिति रही है. इनमें छात्राओं की संख्या 8132 और छात्रों की 10464 रही है.

कोटा: जॉइंट एंट्रेस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) जनवरी सेशन बी आर्क व बी प्लानिंग प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है. जारी किए गए परिणामों के अनुसार बी आर्क की परीक्षा में महाराष्ट्र के पाटने नील संदेश 100 परसेंटाइल लेकर आए, जबकि बी प्लानिंग की परीक्षा में मध्य प्रदेश की सुनिधि सिंह इस कैटेगरी में रही हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि स्टेट टॉपर्स में केवल एक-एक कैंडिडेट दोनों परीक्षाओं में 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं. फिलहाल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कैंडिडेट्स के स्कोर कार्ड जारी किए हैं. इसके बाद जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन अप्रैल के दूसरे चरण में भी बी आर्क व बी प्लानिंग की परीक्षा होगी. इसके बाद दोनों परीक्षाओं के परिणाम के अनुसार ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी.

पढ़ें : JEE MAIN 2025 : B Arch और B Planning की आंसर की जारी, एक भी क्वेश्चन नहीं किया ड्रॉप - JEE MAIN 2025

राजस्थान के टॉपर्स बने अतिवीर और ज्योतिरादित्य, नहीं ला पाए 100 परसेंटाइल : देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान से बी आर्क में अतिवीर गोधा व बी प्लानिंग में ज्योतिरादित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. हालांकि, दोनों ही 100 परसेटाईल प्राप्त करने में असफल रहे. अतिवीर गोधा 99.8935303 व ज्योतिरादित्य को 99.8924500 परसेंटाइल लेकर आए हैं. स्टेट टॉपर्स की सूची में जहां बी आर्क में शामिल 38 कैंडिडेट हैं, लेकिन इनमें से केवल स्टेट टॉपर को 100 परसेंटाइल मिला है. दूसरी तरफ बी प्लानिंग में 40 स्टेट टॉपर शामिल हैं. इनमें से भी केवल एक स्टेट टॉपर के ही 100 परसेंटाइल है.

65 से 70 फीसदी के बीच रही उपस्थिति : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परिणाम के साथ जारी किए गए आंकड़ों में बताया कि 30 जनवरी को आयोजित हुई भी बी आर्क की परीक्षा में 63481 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 69.54 फीसदी 44144 कैंडिडेट ने परीक्षा दी है. एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स की बात की जाए तो छात्राओं की संख्या 21808 और छात्रों की 22336 थी. जबकि बी प्लानिंग के परीक्षा में 28335 कैंडिडेट रजिस्टर्ड हुए थे, जिनमें से 18596 में परीक्षा दी है, यानि 65.63 फीसदी उपस्थिति रही है. इनमें छात्राओं की संख्या 8132 और छात्रों की 10464 रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.