ETV Bharat / state

ब्यावर ब्लैकमेल कांड : गुलाबपुरा कस्बा पूर्णत: बंद, लोगों ने रैली निकालकर SDM को सौंपा ज्ञापन - PROTEST IN BHILWARA

ब्यावर ब्लैकमेल कांड के विरोध में भीलवाड़ा जिले का गुलाबपुरा कस्बा सोमवार को पूरी तरह बंद है.

लोगों ने शहर में निकाली रैली
लोगों ने शहर में निकाली रैली (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2025, 1:43 PM IST

भीलवाड़ा : ब्यावर में नाबालिग बालिकाओं के साथ शोषण के मामले में जिले का गुलाबपुरा कस्बा सोमवार को पूरी तरह बंद है. शहर में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. वहीं, आकर्षित हिंदू समाज ने विरोध स्वरूप रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस मामले को लेकर रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मामला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संज्ञान में है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर ठोस कार्रवाई की जाएगी.

गुलाबपुरा कस्बे के भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने कहा कि विगत दिनों ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में नाबालिग बालिकाओं को प्रेमजाल में फंसा कर शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर राजस्थान के कई शहर में विरोध देखे जा रहे हैं. आज गुलाबपुरा कस्बे में भी सर्व समाज के आह्वान पर पूर्णतः बंद रखा गया है, जहां कस्बे के हुरडा रोड पर सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए और हजारों की संख्या में दोषियों को फांसी की सजा सहित पीड़ित परिवार को सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

गुलाबपुरा कस्बा पूर्णतः बंद
गुलाबपुरा कस्बा पूर्णतः बंद (ETV Bharat Bhilwara)

इसे भी पढ़ें. बिजयनगर में नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण, भड़के लोगों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम

यह था मामला: पीड़ित पक्ष का आरोप था कि स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल कर उनका देह शोषण किया जा रहा था. उनसे रुपए ऐंठे जा रहे थे. पुलिस ने प्रकरण में पड़ताल की तब सामने आया कि आरोपियों ने सबसे पहले एक स्कूली छात्रा को अपने जाल में फांसा. इसके बाद उसे कैफे बुलाकर आरोपी ने दुराचार किया. साथ ही मोबाइल से उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए. इनके आधार पर आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा और उसे अन्य सहेलियों को भी लाने का दबाव बनाने लगा. ब्लैकमेल के जरिए अन्य लड़कियां भी आरोपियो के जाल में फंस गई. फिलहाल 5 नाबालिग लड़कियों ने आरोपियों के जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई है.

इसे भी पढ़ें.बिजयनगर देह शोषण मामला : पुलिस ने कोर्ट में पीड़िताओं के करवाए बयान, अब तक 5 गिरफ्तार

भीलवाड़ा : ब्यावर में नाबालिग बालिकाओं के साथ शोषण के मामले में जिले का गुलाबपुरा कस्बा सोमवार को पूरी तरह बंद है. शहर में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. वहीं, आकर्षित हिंदू समाज ने विरोध स्वरूप रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस मामले को लेकर रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मामला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संज्ञान में है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर ठोस कार्रवाई की जाएगी.

गुलाबपुरा कस्बे के भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने कहा कि विगत दिनों ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में नाबालिग बालिकाओं को प्रेमजाल में फंसा कर शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर राजस्थान के कई शहर में विरोध देखे जा रहे हैं. आज गुलाबपुरा कस्बे में भी सर्व समाज के आह्वान पर पूर्णतः बंद रखा गया है, जहां कस्बे के हुरडा रोड पर सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए और हजारों की संख्या में दोषियों को फांसी की सजा सहित पीड़ित परिवार को सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

गुलाबपुरा कस्बा पूर्णतः बंद
गुलाबपुरा कस्बा पूर्णतः बंद (ETV Bharat Bhilwara)

इसे भी पढ़ें. बिजयनगर में नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण, भड़के लोगों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम

यह था मामला: पीड़ित पक्ष का आरोप था कि स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल कर उनका देह शोषण किया जा रहा था. उनसे रुपए ऐंठे जा रहे थे. पुलिस ने प्रकरण में पड़ताल की तब सामने आया कि आरोपियों ने सबसे पहले एक स्कूली छात्रा को अपने जाल में फांसा. इसके बाद उसे कैफे बुलाकर आरोपी ने दुराचार किया. साथ ही मोबाइल से उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए. इनके आधार पर आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा और उसे अन्य सहेलियों को भी लाने का दबाव बनाने लगा. ब्लैकमेल के जरिए अन्य लड़कियां भी आरोपियो के जाल में फंस गई. फिलहाल 5 नाबालिग लड़कियों ने आरोपियों के जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई है.

इसे भी पढ़ें.बिजयनगर देह शोषण मामला : पुलिस ने कोर्ट में पीड़िताओं के करवाए बयान, अब तक 5 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.