ETV Bharat / bharat

अच्छी खबर : रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन टी-122 ने चार शावकों को जन्म दिया - TIGRESS GAVE BIRTH TO FOUR CUBS

रणथंभौर नेशनल पार्क से खुशखबरी आई है. यहां बाघिन टी-122 ने चार शावकों को जन्म दिया है.

tigress gave birth to four cubs
बाघिन के शावक (ETV Bharat Sawai madhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2025, 7:53 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 8:06 PM IST

सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क में एक खुशखबरी आई है, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. बाघिन टी 122 ने चार शावकों को जन्म दिया है. सीसीएफ अनूप केआर ने जानकारी दी कि जनवरी माह में वनकर्मियों ने बाघिन को गर्भवती देखा था और 22 फरवरी को बाघिन टी 122 अपने चार शावकों के साथ कैमरे में ट्रैप हुई है.

इस सफलता पर खुशी जताते हुए वन मंत्री संजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और खुशी जाहिर की. बाघिन टी 122 की उम्र लगभग सात वर्ष है और यह रणथंभौर की युवा बाघिन है, जो पार्क के नॉन-टूरिज्म क्षेत्र में विचरण करती है. बाघिन की टेरेटरी खंडार रेंज के विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई है, जिनमें प्रेत देह, सकरोदा घाटी, कसेरा, आम चौकी, हतयारी दांत, सकरया, जेल खो, कटी घाटी तिराहा, छोर गली वन क्षेत्र शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- रणथंभौर में बाघिन RBT-103 ने दिया दो शावकों को जन्म, वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर

वन विभाग के अनुसार, बाघिन टी 122, बाघिन टी 69 की बेटी है. चार शावकों के जन्म के साथ अब रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों की संख्या 81 तक पहुंच गई है, जिसमें 24 बाघ, 25 बाघिन और 32 शावक शामिल हैं. यह घटना पार्क के संरक्षण प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, जो वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में अहम कदम साबित हो रही है.

सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क में एक खुशखबरी आई है, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. बाघिन टी 122 ने चार शावकों को जन्म दिया है. सीसीएफ अनूप केआर ने जानकारी दी कि जनवरी माह में वनकर्मियों ने बाघिन को गर्भवती देखा था और 22 फरवरी को बाघिन टी 122 अपने चार शावकों के साथ कैमरे में ट्रैप हुई है.

इस सफलता पर खुशी जताते हुए वन मंत्री संजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और खुशी जाहिर की. बाघिन टी 122 की उम्र लगभग सात वर्ष है और यह रणथंभौर की युवा बाघिन है, जो पार्क के नॉन-टूरिज्म क्षेत्र में विचरण करती है. बाघिन की टेरेटरी खंडार रेंज के विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई है, जिनमें प्रेत देह, सकरोदा घाटी, कसेरा, आम चौकी, हतयारी दांत, सकरया, जेल खो, कटी घाटी तिराहा, छोर गली वन क्षेत्र शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- रणथंभौर में बाघिन RBT-103 ने दिया दो शावकों को जन्म, वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर

वन विभाग के अनुसार, बाघिन टी 122, बाघिन टी 69 की बेटी है. चार शावकों के जन्म के साथ अब रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों की संख्या 81 तक पहुंच गई है, जिसमें 24 बाघ, 25 बाघिन और 32 शावक शामिल हैं. यह घटना पार्क के संरक्षण प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, जो वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में अहम कदम साबित हो रही है.

Last Updated : Feb 23, 2025, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.