सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क में एक खुशखबरी आई है, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. बाघिन टी 122 ने चार शावकों को जन्म दिया है. सीसीएफ अनूप केआर ने जानकारी दी कि जनवरी माह में वनकर्मियों ने बाघिन को गर्भवती देखा था और 22 फरवरी को बाघिन टी 122 अपने चार शावकों के साथ कैमरे में ट्रैप हुई है.
इस सफलता पर खुशी जताते हुए वन मंत्री संजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और खुशी जाहिर की. बाघिन टी 122 की उम्र लगभग सात वर्ष है और यह रणथंभौर की युवा बाघिन है, जो पार्क के नॉन-टूरिज्म क्षेत्र में विचरण करती है. बाघिन की टेरेटरी खंडार रेंज के विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई है, जिनमें प्रेत देह, सकरोदा घाटी, कसेरा, आम चौकी, हतयारी दांत, सकरया, जेल खो, कटी घाटी तिराहा, छोर गली वन क्षेत्र शामिल हैं.
T 122 is a female tiger of 6-7 years that was seen in a pregnant body condition in second week of January 2025.
— Sanjay Sharma (@Sanjay4India1) February 23, 2025
On 22 February night, 4 cubs were captured in the camera trap in the area occupied by T 122 Female in Ranthambore Tiger Reserve.#RanthamboreTigerReserve #T122 pic.twitter.com/gKbiX6B1W2
इसे भी पढ़ें- रणथंभौर में बाघिन RBT-103 ने दिया दो शावकों को जन्म, वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर
वन विभाग के अनुसार, बाघिन टी 122, बाघिन टी 69 की बेटी है. चार शावकों के जन्म के साथ अब रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों की संख्या 81 तक पहुंच गई है, जिसमें 24 बाघ, 25 बाघिन और 32 शावक शामिल हैं. यह घटना पार्क के संरक्षण प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, जो वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में अहम कदम साबित हो रही है.