कोटा : देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) की शुरुआत की गई थी. इस साल भी यह परीक्षा आयोजित होनी है, लेकिन अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके संबंध में किसी तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, जबकि इस परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट शामिल होते हैं. साल 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए सितंबर 2023 में ही परीक्षा की तिथियां जारी कर दी गई थी. हालांकि, इस साल 2025 की परीक्षा के लिए जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साझा नहीं की है. हालांकि, यह माना जा रहा है कि मई महीने में अंतिम सप्ताह में यह परीक्षा आयोजित की जा सकती है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के लिए यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करती है. एजुकेशन एक्सपर्ट कमल सिंह चौहान का कहना है कि इस सप्ताह रजिस्ट्रेशन और परीक्षा तारीख जारी हो सकती है, इसका लाखों कैंडिडेट व पेरेंट्स को इंतजार है.
हाइब्रिड से सीबीटी पर होगी शिफ्ट : एक्सपर्ट चौहान का कहना है कि साल 2024 में आमूल चूल परिवर्तन करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परीक्षा को हाइब्रिड मोड पर आयोजित किया था, जिसमें जिन सब्जेक्ट में ज्यादा बच्चे रजिस्टर्ड हुए थे, उनकी एग्जाम पेन पेपर मोड पर ऑफलाइन ली गई थी, जबकि जिन सब्जेक्ट में बच्चे कम थे, उनकी सिंगल शिफ्ट में सीबीटी मोड पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया गया था. देश में हो रहे एंट्रेंस एग्जाम के सुधार के लिए गठित एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट में इस परीक्षा को कंप्यूटर बेस्ड रिमोट पर ही आयोजित करने की सलाह दी थी, जिसमें यह भी किया गया है कि एक कैंडिडेट केवल पांच सब्जेक्ट में ही परीक्षा दे सकेगा. इनमें एक या दो भाषा संबंधी, दो से तीन मुख्य डोमेन सब्जेक्ट और एक जनरल टेस्ट होगा.
पढ़ें. CUET UG 2025: हाइब्रिड से वापस CBT मोड पर शिफ्ट होगी परीक्षा, 5 सब्जेक्ट में देना होगा एग्जाम
बढ़ सकती है यूनिवर्सिटी और पार्टिसिपेटिंग इंस्टीट्यूट : एजुकेशन एक्सपर्ट चौहान का यह भी कहना है कि बीते साल जहां पर 270 से ज्यादा संस्थान शामिल थे, जिनमें प्रतिष्ठित 46 सेंट्रल, 38 स्टेट और 25 डीम्ड के साथ-साथ 145 प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी शामिल थी. इसके अलावा 10 राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में भी विद्यार्थियों को प्रवेश मिला था. इन संस्थाओं के देशभर में करीब 20 से ज्यादा केंद्र पर प्रवेश मिला था. इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च (ICAR), इंडियन कुलिनरी इंस्टीट्यूट (ICI), फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDDI) शामिल थे. वहीं, साल 2024 में 11.13 लाख कैंडिडेट ने यह परीक्षा थी. इस बार पार्टिसिपेट इंस्टीट्यूट की संख्या भी लगा बढ़ सकती है.
यह किए गए जाएंगे परीक्षा में बदलाव
- 12वीं के विषयों की नहीं रहेगी बाध्यता, दूसरे सब्जेक्ट का भी दे सकेंगे पेपर
- इस बार प्रत्येक एग्जाम के लिए मिलेगा केवल एक घंटा
- स्टूडेंट को एग्जाम पेपर में नहीं मिलेगी चॉइस, करने होंगे सभी प्रश्न
- इस बार 37 सब्जेक्ट में आयोजित होगी यह परीक्षा
- केवल सीबीटी मोड में होगा आयोजन
- अधिकतम पांच विषयों की परीक्षा दे सकेंगे एग्जाम