ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी के दर्शनों के लिए आए पति ने पत्नी को गला दबाकर मार डाला - MURDER IN DAUSA

मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर अलवर लौटते समय पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. पति ने पत्नी को मार डाला व दिल्ली जाकर सरेंडर कर दिया.

Dausa Murder Case
दौसा जिले में पत्नी की हत्या कर हाईवे किनारे पटका शव (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2025, 6:25 PM IST

दौसा. मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर अलवर लौटते समय रविवार शाम पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. सिरफिरे पति ने सीकरी के पास हत्या की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद आरोपी ने दिल्ली पहुंच पुलिस के सामने समर्पण कर दिया और पत्नी की हत्या की बात कबूल की.

दौसा जिले की मानपुर पुलिस के अनुसार, प्रियंका (40 साल) अपने पति मुकेश के साथ मेहंदीपुर बालाजी आई थी. बालाजी से रविवार रात दंपती बस से अलवर रवाना हुए. मानपुर थाना क्षेत्र में बस एक होटल पर रुकी, जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. करीब 9 बजे मुकेश ने पत्नी प्रियंका के दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या कर शव सड़क किनारे पटक दिया. आरोपी पति इसके बाद बस से दिल्ली पहुंचा.

पढ़ें: युवक जबरदस्ती बात करना चाहता था विवाहिता से, नहीं मानी, तो घर में घुस की पति-पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चलाया सर्च आपरेशन : आरोपी मुकेश ने दिल्ली पुलिस के सामने समर्पण कर दिया. पत्नी की हत्या की बात कबूल की, साथ ही बताया कि दौसा जिले में नेशनल हाईवे नंबर 21 पर सड़क किनारे शव पड़ा है. दिल्ली पुलिस ने दौसा पुलिस से संपर्क किया और आरोपी के पत्नी की हत्या कर शव सड़क किनारे पटकने की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने प्रियंका के शव की तलाश में नेशनल हाईवे 21 पर अभियान चलाया.

मानपुर पुलिस को महिला का शव थाना क्षेत्र के सीकरी के पास हाईवे पर सड़क के किनारे मिला. उसके गले में दुपट्टा बंधा था. पुलिस ने मृतका के परिवार को सूचना दी. मानपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि शव सिकराय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. मृतका के परिजनों से महिला और उसके पति के बीच विवाद के बारे में जानकारी ली जा रही है.

दौसा. मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर अलवर लौटते समय रविवार शाम पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. सिरफिरे पति ने सीकरी के पास हत्या की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद आरोपी ने दिल्ली पहुंच पुलिस के सामने समर्पण कर दिया और पत्नी की हत्या की बात कबूल की.

दौसा जिले की मानपुर पुलिस के अनुसार, प्रियंका (40 साल) अपने पति मुकेश के साथ मेहंदीपुर बालाजी आई थी. बालाजी से रविवार रात दंपती बस से अलवर रवाना हुए. मानपुर थाना क्षेत्र में बस एक होटल पर रुकी, जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. करीब 9 बजे मुकेश ने पत्नी प्रियंका के दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या कर शव सड़क किनारे पटक दिया. आरोपी पति इसके बाद बस से दिल्ली पहुंचा.

पढ़ें: युवक जबरदस्ती बात करना चाहता था विवाहिता से, नहीं मानी, तो घर में घुस की पति-पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चलाया सर्च आपरेशन : आरोपी मुकेश ने दिल्ली पुलिस के सामने समर्पण कर दिया. पत्नी की हत्या की बात कबूल की, साथ ही बताया कि दौसा जिले में नेशनल हाईवे नंबर 21 पर सड़क किनारे शव पड़ा है. दिल्ली पुलिस ने दौसा पुलिस से संपर्क किया और आरोपी के पत्नी की हत्या कर शव सड़क किनारे पटकने की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने प्रियंका के शव की तलाश में नेशनल हाईवे 21 पर अभियान चलाया.

मानपुर पुलिस को महिला का शव थाना क्षेत्र के सीकरी के पास हाईवे पर सड़क के किनारे मिला. उसके गले में दुपट्टा बंधा था. पुलिस ने मृतका के परिवार को सूचना दी. मानपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि शव सिकराय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. मृतका के परिजनों से महिला और उसके पति के बीच विवाद के बारे में जानकारी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.