बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार को गाड़ी पलटने की दो घटनाएं हुईं. इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए. जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में चार दोस्त शादी समारोह से कार से लौट रहे थे. रास्ते में अचानक कार पलटने से दो जनों की मौके पर मौत हो गई. दो जने गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर जिला अस्पताल में रेफर किया.
चौहटन थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि जिले के अमरावास के पास कार पलट गई. इसमें सवार दो लोगों की मौत हुई. दोनों शव मोर्चरी में रखवा दिए. परिजन की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई करेगी. हादसे में दो जने घायल भी हुए.
पढ़ें: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रेलर से टकराई, 5 लोगों की मौत, झपकी आने से हुआ हादसा
इसी प्रकार रामसर थाना इलाके में तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. उसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी व घायलों को 108 एंबुलेंस व निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया व कार्रवाई शुरू की. कोतवाली थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि सेहलाऊ में सामाजिक बैठक में शामिल होने बाड़मेर से सात लोग स्कॉर्पियो से जा रहे थे. इसी दौरान रामसर थाना हल्के में भारतमाला रोड पर एसयूवी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में गाड़ी सवार सात लोग घायल हुए.