मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

शेरवानी पहन घोड़े पर सवार हुए विदेशी, हल्दी और संगीत के साथ लिए 7 फेरे - UJJAIN FOREIGN COUPLES MARRIAGE

इटली, अमेरिका और पेरू के जोड़ों ने भारतीय परंपरा को अपनाते हुए वैदिक रीतिरिवाज से शादी की. दूल्हा-दुल्हन के साथ बारातियों ने जमकर मस्ती की.

UJJAIN FOREIGN COUPLES MARRIAGE
उज्जैन में विदेशियों की शादी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 7:21 PM IST

उज्जैन: दूल्हा-दुल्हन दोनों विदेशी थे लेकिन अंदाज देसी यानि भारतीय था. शेरवानी, साफा, गले में माला और माथे पर तिलक. पूरी भारतीय वेशभूषा में जैसे दूल्हे नजर आ रहे थे वैसे ही लाल साड़ी में दुल्हन भी सज संवरकर पहुंचीं थी. भारतीय वेशभूषा में तीनों जोड़े कहीं से भी विदेशी नजर नहीं आ रहे थे. बाबा महाकाल की नगरी में रविवार को 3 विदेशी जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए. इन जोड़ों ने हिंदू रीतिरिवाज से शादी की. बारात निकली और फिर सात फेरों के साथ वैदिक पद्धित से इन्होंने शादी रचाई.

परमानंद योग आनंदमय पीठ में हुई शादी

उज्जैन के नजदीक निनोरा गांव स्थित परमानंद योग आनंदमय पीठ में रविवार को 3 विदेशी जोड़ों ने वैदिक पद्धति से विवाह कर भारतीय संस्कृति को आत्मसात किया. इटली, अमेरिका, और पेरू के इन जोड़ों ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे के साथ जीवन भर साथ रहने का वादा किया. विदेशी दूल्हे घोड़े पर सवार हुए और फिर बारात निकली. इस दौरान उनकी विदेशी दुल्हनें भी साथ नजर आईं.

परमानंद योग आनंदमय पीठ में हुई शादी (ETV Bharat)

सुबह से चल रही थीं वैवाहिक रस्में

परमानंद योग पीठ में पूजन और विवाह से संबंधित रस्में रविवार सुबह से ही शुरू हो गई थीं. 10.30 बजे के आसपास दारियो (विष्णु आनंद) और मार्टिना (मां मंगलानंद), इअन (आचार्य रामदास आनंद) और गेब्रियला (मां समानंद), और मॉरजिओ (प्रकाशानंद) और नेल्मास (मां नित्यानंद) ने विधि-विधान से विवाह संस्कार पूरे किए. इस पावन अवसर पर सभी ने पारंपरिक भारतीय पोशाकें पहन रखी थीं और वातावरण शुद्ध मंत्रोच्चार से गूंज रहा था. बारात के बाद वरमाला और फिर सभी ने सात फेरे लिए.

3 विदेशी जोड़ों ने लिए सात फेरे (ETV Bharat)

इंदौर में हुई हल्दी और संगीत

यह जोड़े परमानंद इंस्टीट्यूट ऑफ योगा साइंस एंड रिसर्च, इंदौर में योग प्रशिक्षण के लिए आए थे. यहां इन्होंने न केवल योग सीखा बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं में भी गहरी रुचि दिखाई. वैवाहिक रस्मों की शुरुआत एक दिन पहले इंदौर में हल्दी और मेंहदी समारोह से हुई. शाम को महिला संगीत में विदेशी मेहमानों साथ लोग खूब नाचे. इस समारोह में भारतीय और विदेशी संस्कृतियों का सुंदर संगम दिखा.

विदेशी जोड़े ने वैदिक रीति रिवाज से की शादी (ETV Bharat)

सनातन परंपरा से जुड़ने का अनुभव

परमानंद योग इंस्टीट्यूट के डॉ उमानंद गुरुजी महाराजने बताया कि "ये सभी जोड़े भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से इतने प्रभावित हुए कि इन्होंने हिंदू नाम भी अपना लिए. विवाह के बाद उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया और जीवन को आध्यात्मिकता के नए आयाम देने का संकल्प लिया." उन्होंने वैदिक विवाह का फायदे बताते हुए कहा कि विदेशियों में तलाक के मामले बढ़ रहे हैं.

घोड़े पर सवार विदेशी दूल्हा (ETV Bharat)
हिंदू रीतिरिवाज से विदेशी जोड़े ने की शादी (ETV Bharat)

3 जनवरी को लौटेंगे अपने देश

यह सभी जोड़े 3 जनवरी को अपने-अपने देश लौट जाएंगे. वहां जाकर वे भारतीय संस्कृति और योग के माध्यम से शांति और सद्भाव का संदेश फैलाएंगे. इस आयोजन ने केवल भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को उजागर ही नहीं किया बल्कि यह भी बताया कि किस तरह योग और सनातन परंपराएं दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details