ETV Bharat / technology

Redmi Note 14 Series की ग्लोबल लॉन्च डेट आई सामने, साथ में रिलीज़ होंगे ये तीन प्रोडक्ट्स - REDMI NOTE 14 SERIES LAUNCH DATE

रेडमी नोट 14 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट आ गई है. इस फोन सीरीज को स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और एक पावरबैंक के साथ लॉन्च किया जाएगा.

Redmi Note 14 Series Global Launch Date
रेडमी नोट 14 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट आ गई है (फोटो - Xiaomi)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 4, 2025, 10:14 AM IST

Updated : Jan 4, 2025, 3:22 PM IST

हैदराबाद: Redmi Note 14 को भारत में दिसंबर 2024 में Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ के साथ लॉन्च किया गया था. चीन में भी इन तीनों फोन्स को सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि इन तीनों फोन्स को भारत और चीन के अलावा ग्लोबल मार्केट्स में भी लॉन्च किया जाएगा.

रेडमी ने ग्लोबल मार्केट में अपने इन तीन नए फोन्स के साथ एक स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को भी लॉन्च करने का ऐलान किया है. रेडमी के स्मार्टवॉच का नाम Redmi Watch 5 है और ईयरबड्स का नाम Redmi Buds 6 Pro है. इन दोनों प्रोडक्ट्स को चीन में नवंबर के महीने में लॉन्च किया गया था. रेडमी के इन सभी प्रोडक्ट्स को एक साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.

10 जनवरी को लॉन्च होंगे प्रोडक्ट्स

रेडमी ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए Redmi Note 14 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च की जानकारी दी है. इस फोन सीरीज और बाकी प्रोडक्ट्स को 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इन प्रोडक्ट्स लॉन्च के लिए होने वाले लाइव इवेंट के लैंडिंग पेज के जरिए इस बात की पुष्टि हुई है कि लॉन्च इवेंट में स्मार्टफोन्स सीरीज के साथ, रेडमी का नया स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और Xiaomi 165W Power Bank 10000 भी शामिल होगा. इस पॉवरबैंक में 10,000mAh की क्षमता होगी और यह फोन को 165W की फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ लॉन्च कर पाएगा.

Redmi Note 14 सीरीज के ग्लोबल वर्ज़न में 200MP का मेन रियर कैमरा होगा, जो एआई-बैक्ड इमेजिंग और फोटो एडिटिंग फीचर्स के साथ आएंगे. इस सीरीज के फोन्स को पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 रेटिंग भी शामिल होगी. इसके अलावा इन फोन्स को एंटी-ड्रॉप ऑल-स्टार आर्मर स्ट्रक्चर और Corning Gorilla Glass Victus 2 स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ पेश किया जाएगा.

इन फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 14 सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट्स लगभग उनके चीनी मॉडल्स की तरह ही हो सकते हैं. चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 14 में MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट है, जबकि Note 14 Pro और Note 14 Pro+ में क्रमश: MediaTek Dimensity 7300-Ultra और Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट्स हैं. ये फोन्स Android 14-बेस्ड HyperOS के साथ आते हैं और 90W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं.

  • Redmi Note 14 5G की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है.
  • Redmi Note 14 Pro 5G की भारत में कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है.
  • Redmi Note 14 Pro+ 5G की भारत में कीमत 30,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है.

यह भी पढ़ें: BSNL के इन दो प्लान्स में मिलेगी 425 दिनों की वैलिडिटी, प्रतिदिन ₹5 से भी कम होगा खर्च

हैदराबाद: Redmi Note 14 को भारत में दिसंबर 2024 में Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ के साथ लॉन्च किया गया था. चीन में भी इन तीनों फोन्स को सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि इन तीनों फोन्स को भारत और चीन के अलावा ग्लोबल मार्केट्स में भी लॉन्च किया जाएगा.

रेडमी ने ग्लोबल मार्केट में अपने इन तीन नए फोन्स के साथ एक स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को भी लॉन्च करने का ऐलान किया है. रेडमी के स्मार्टवॉच का नाम Redmi Watch 5 है और ईयरबड्स का नाम Redmi Buds 6 Pro है. इन दोनों प्रोडक्ट्स को चीन में नवंबर के महीने में लॉन्च किया गया था. रेडमी के इन सभी प्रोडक्ट्स को एक साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.

10 जनवरी को लॉन्च होंगे प्रोडक्ट्स

रेडमी ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए Redmi Note 14 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च की जानकारी दी है. इस फोन सीरीज और बाकी प्रोडक्ट्स को 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इन प्रोडक्ट्स लॉन्च के लिए होने वाले लाइव इवेंट के लैंडिंग पेज के जरिए इस बात की पुष्टि हुई है कि लॉन्च इवेंट में स्मार्टफोन्स सीरीज के साथ, रेडमी का नया स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और Xiaomi 165W Power Bank 10000 भी शामिल होगा. इस पॉवरबैंक में 10,000mAh की क्षमता होगी और यह फोन को 165W की फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ लॉन्च कर पाएगा.

Redmi Note 14 सीरीज के ग्लोबल वर्ज़न में 200MP का मेन रियर कैमरा होगा, जो एआई-बैक्ड इमेजिंग और फोटो एडिटिंग फीचर्स के साथ आएंगे. इस सीरीज के फोन्स को पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 रेटिंग भी शामिल होगी. इसके अलावा इन फोन्स को एंटी-ड्रॉप ऑल-स्टार आर्मर स्ट्रक्चर और Corning Gorilla Glass Victus 2 स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ पेश किया जाएगा.

इन फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 14 सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट्स लगभग उनके चीनी मॉडल्स की तरह ही हो सकते हैं. चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 14 में MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट है, जबकि Note 14 Pro और Note 14 Pro+ में क्रमश: MediaTek Dimensity 7300-Ultra और Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट्स हैं. ये फोन्स Android 14-बेस्ड HyperOS के साथ आते हैं और 90W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं.

  • Redmi Note 14 5G की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है.
  • Redmi Note 14 Pro 5G की भारत में कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है.
  • Redmi Note 14 Pro+ 5G की भारत में कीमत 30,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है.

यह भी पढ़ें: BSNL के इन दो प्लान्स में मिलेगी 425 दिनों की वैलिडिटी, प्रतिदिन ₹5 से भी कम होगा खर्च

Last Updated : Jan 4, 2025, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.