नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कि 20 जनवरी तक भी निगम कर्मचारियों को दिसंबर माह का वेतन नहीं दिया गया है. कर्मचारियों से झूठे वादे करना आम आदमी पार्टी की फितरत है. चुनाव आते ही 'आप' ने झूठ की दुकान वापस खोल कर दिल्ली की जनता को बरगलाना शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा, इस बार दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की झूठी एवं नकारात्मक राजनीति से तंग आ गई है. अरविंद केजरीवाल चुनाव जीतने पर सफाई कर्मचारियों को आवास देने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि उन्होंने दिल्ली नगर निगम चुनाव के समय सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की गारंटी दी थी. निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारी आज भी पक्का होने की बाट जोह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हर महीने सफाई कर्मचारी नियमित होते थे, लेकिन जब से निगम की सत्ता पर आम आदमी पार्टी काबिज हुई है, कर्मचारियों को पक्का करने के नाम पर महज खाना पूर्ति ही हुई है. आम आदमी पार्टी ने पिछले दस वर्षों में जनता कि भलाई के कार्य किया होता तो उन्हें रोज-रोज जनता से झूठे वादे नहीं करने पड़ते. दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की नाकामयाबी से तंग आ चुकी है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में शीला दीक्षित ने कराया काम, आप और भाजपा में श्रेय लूटने की होड़ः राजीव शुक्ला
कालकाजी सीट से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने मांगी सुरक्षा, दिल्ली पुलिस से जवाब तलब
अरविंद केजरीवाल ने खुद को 'बनिया का बेटा' और 'जादूगर' बताया, जानिए क्यों..