नई दिल्ली: केंद्रीय बजट को लेकर सत्तापक्ष-विपक्ष के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. जहां विपक्ष इसे चुनावी बजट बता रहा हैं, वहीं सत्तापक्ष का कहना है कि आम बजट 2025 में मोदी सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है.
मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं क्योंकि इस बजट में हर वर्ग और हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है. भाजपा सांसद ने कहा कि यह लोकलुभावन नहीं बल्कि सबके लिए कल्याणकारी बजट है.
दिल्ली में ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना के साथ बातचीत में वीडी शर्मा ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के 'अटल संकल्प' को पूरा करने वाला है. उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये तक आयकर में छूट मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम है.
भाजपा नेता केंद्रीय बजट 2025 को ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि यह देश के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को दिखाता है. भाजपा सांसद ने कहा कि इस बार का बजट अर्थव्यवस्था के नए आयाम को नया स्वरूप देगा.
विपक्षी दलों की ओर से इसे चुनावी बजट बताने के सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष में हिम्मत थी तो उनकी सरकार में ये सुविधाएं क्यों नहीं दी गई थीं. उन्होंने कहा कि यदि हिम्मत है तो उन्हें कहना चाहिए कि बिहार को ये बजट नहीं मिलना चाहिए था?
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट में गरीब, अन्नदाता, नारी शक्ति और नौजवानों के सशक्तीकरण का ध्यान रखा है.
आम जनता को खुश करने वाला बजट
भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा (V.D. Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट ऐतिहासिक और आम जनता को खुश करने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं, वहीं मेडिकल एजुकेशन और आईआईटी में सीटें बढ़ाने की घोषणा भी की गई है.
उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य योजना की घोषणा की गई है, जिससे देश के 100 जिले और 1.70 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे. साथ ही मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री किया गया है, जो एक ऐतिहासिक निर्णय है.
यह भी पढ़ें- बजट में सरकार ने किसानों के लिए खोल दिया पिटारा : कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी