MOST EXCITING TOURIST SPOTS 2025: अगर आप मन की शांति, खूबसूरत वादियों का दीदार करना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश का रुख करें. मध्य प्रदेश प्राकृतिक सौंदर्यता को अपनी गोद में समेटे हुए हैं. आज बात करते हैं पचमढ़ी और भेड़ाघाट की. पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी के नाम से भी जाना जाता है. सर्दियों के मौसम में यहां की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं. यहां के नजारे पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं.
पर्यटकों को लुभाती हैं पचमढ़ी की हसीं वादियां
पर्यटकों को लुभाती हैं पचमढ़ी की हसीं वादियां (ETV Bharat) नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी 1100 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है. पचमढ़ी में साल भर सैलानियों का आना जाना लगा रहता है. पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो सतपुड़ा की पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इसलिए इसे 'सतपुड़ा की रानी' के नाम से भी जाना जाता है.गुफा में महादेव का मंदिर लोगों को करता है आकर्षित
गुफा में महादेव का मंदिर लोगों को करता है आकर्षित (ETV Bharat) पचमढ़ी की वादियों के बीच गुफा में महादेव का मंदिर बना हुआ है. यहां सैकड़ों की संख्या में भक्त महादेव के दर्शन करने आते हैं. मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़
सनसेट पॉइंट के नाम से जाता जाता है पचमढ़ी (ETV Bharat) क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी किसे कहा जाता है. अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं. दरअसल पचमढ़ी में स्थित धूपगढ़ को मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी का दर्जा मिला हुआ है. इसकी ऊंचाई 1,350 मीटर (4,429 फ़ुट) है. इसे सनसेट पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है. धूपगढ़ की वादियों का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक पहाड़ चढ़कर पहुंचते हैं. संगमरमर की चट्टानों के लिए फेमस भेड़ाघाट
संगमरमर की चट्टानों के लिए फेमस भेड़ाघाट (ETV Bharat) बात करते हैं जबलपुर जिले में स्थित भेड़ाघाट की. यह अपने धुआंधार जलप्रपात और संगमरमर की चट्टानों के लिए प्रसिद्ध है. हजारों की संख्या में सैलानी संगमरमर की चट्टानों के बीच गिरते हुए झरने का दीदार करने आते हैं. यहां की खूबसूरती देखकर टूरिस्ट का सारा तनाव दूर हो जाता है. संगमरमर की चट्टानों के बीच से बहती है नर्मदा नदी
भेड़ाघाट में संगमरमर की चट्टानों के बीच चलती हैं नाव (ETV Bharat) भेड़ाघाट जबलपुर से 23 किलोमीटर दूर मौजूद है. यहां संगमरमर की चट्टानों के बीच से नर्मदा नदी बहती है. माता जाता है कि यह दुनियां की एकमात्र ऐसी जगह है जहां व्हाइट मार्बल रॉक्स के बीच से होकर कोई नदी निकलती है. यहां नौका विहार की भी सुविधा उपलब्ध है. टूरिस्ट यहां आकर अपना दिन बना सकते हैं.भेड़ाघाट में मौजूद तांत्रिक मंदिर
भेड़ाघाट में मौजूद तांत्रिक मंदिर (ETV Bharat) 64 योगिनी मंदिर भी भेड़ाघाट में मौजूद है. यह एक तांत्रिक मंदिर है. यहां लगभग 81 मूर्तियां हैं. यह लगभग एक हजार साल पुराना है. बड़ी संख्या में पर्टयक यहां आते हैं और दर्शन करते हैं.