सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एससीजी पर खेला जा रहा 5वां मैच काफी रोमांचक हो गया है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मुकाबले को जीतने के लिए जी जान लगा रहे हैं. सिडनी टेस्ट के दौरान कई बार दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस और गर्मागर्मी भी देखने को मिली है. इन सबके बीच भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर अपना गुस्सा निकाला है.
जायसवाल ने स्टार्क को जड़ी चौकों की हैट्रिक
भारत की ओर से दूसरी पारी की शुरुआत करने के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर फेंकने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गेंद थामी. जायसवाल ने पहली गेंद तो विकेटकीपर के दस्तानों में जाने दी. लेकिन इसके बाद उन्होंने स्टार्क की बेरहमी से पिटाई की और लगातार तीन गेंद पर 3 दनदनाते हुए शॉट्स लगाकर चौकों की हैट्रिक बनाई.
Sometimes JaisWall, sometimes JaisBall! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
Another #YashasviJaiswal 🆚 #MitchellStarc loading? 🍿👀#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/W4x0yZmyO9
5वीं गेंद पर भी उन्होंने कट से चौका बटोरने की कोशिश की, लेकिन चूक गए. इसके बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने एक्स्ट्रा कवर पर शानदार कवर ड्राइव लगाकर 1 और चौका जड़ा. जायसवाल ने स्चार्क के इस पहले ओवर में कुल 16 रन बटोरे और भारत को एक धमाकेदार शुरुआत दिलाई.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर समेटा
टीम इंडिया ने पहली पारी में 185 का स्कोर बनाया था. जिसका भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन तरीके से बचाव किया. भारत ने अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कंगारुओं को पहली पारी में 181 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. इस तरह भारत को पहली पारी में 4 रनों की बढ़त मिल गई.
Tea on Day 2 in Sydney!
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
Mohd. Siraj with the final wicket and Australia are all out for 181 in the 1st innings.#TeamIndia with a lead of 4 runs.
Scorecard - https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvIND pic.twitter.com/ksQazID2Do
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्यू वेबस्टर ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ा. जिसके साथ वह 2013 में एश्टन एगर के बाद छठे या उससे निचले क्रम पर अर्धशतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट खिलाड़ी बन गए हैं.