गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां इंसाफ की दरकार में खुद दुष्कर्म पीड़िता गले में तख्ती टांगकर सड़क पर उतरी. उसका साथ देने परिजन भी सड़क पर उतरे. पीड़िता के साथ पूरे परिवार ने गले में तख्ती टांग रखी थी. पीड़िता का आरोप है कि 3 महीने से उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. लिहाजा शुक्रवार को वे गले में तख्ती टांगकर न्याय की गुहार लगाते हुए महिला थाने पहुंचे. जहां आरोपियों पर दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज कराया है.
दोबारा पीड़िता से दुष्कर्म का प्रयास
यह पूरा घटनाक्रम गुना जिले के जामनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र का बताया जा रहा है. जो कि लगभग 3 माह पुराना है. वहीं पीड़ित परिवार का ये भी आरोप है कि हाल ही में पीड़िता से दोबारा दुष्कर्म का प्रयास और परिजनों से मारपीट आरोपी पक्ष द्वारा की गई है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि लगभग 3 माह पूर्व पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत उनके द्वारा स्थानीय जामनेर थाने में की गई थी, लेकिन वहां पीड़िता और उसके परिवार की कोई सुनवाई नहीं की गई, बल्कि मारपीट की धाराओं में हम लोगों पर ही मामला दर्ज कर दिया गया.
गले में तख्ती डालकर निकली पीड़िता
ऐसे में पीड़िता सहित उसका पूरा परिवार अपने गले में आरोपियों के नाम की तख्तियां टांगकर महिला थाने पहुंचा. जहां दुष्कर्म पीड़िता और मारपीट पीड़ितों का मेडिकल कराया गया. आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया.
3 माह पहले हुआ था पीड़िता से दुष्कर्म
मामले में गुना एसडीओपी युवराज सिंह का कहना है कि, दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें से एक पक्ष पहले आ चुका था. जिसकी तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं दूसरा पक्ष भी महिला थाने पहुंचा था. जहां पीड़िता अपने साथ तीन माह पूर्व दुष्कर्म और उसके परिवार के साथ हाल ही में मारपीट की घटना बता रही है. जिस पर मेडिकल के बाद आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
- 14 साल के बेटे ने मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, मां के सामने प्रेमी ने किया अप्राकृतिक कृत्य
- रीवा में घर से नाराज होकर निकली नाबालिग के साथ धोखा, परिचित ने मांग में सिंदूर भर किया दुष्कर्म
वहीं 3 माह तक सुनवाई न करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि, दरअसल ये लोग एक ही समाज के थे. जिनके बीच पूर्व में समझौता होने जैसी बात सामने आई थी. जिस कारण यह मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं आया."