भोपाल: राजधानी से ऋषिकेश जाने के लिए अब दूसरे रेलवे स्टेशन से कनेक्टिंग ट्रेन नहीं देखनी होगी. अब भोपाल से ऋषिकेश तक सीधे पहुंचा जा सकेगा. रेलवे ने हुबली योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुरू की है. इस ट्रेन का भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. यह ट्रेन 6 जनवरी से शुरू होने जा रही है. यह ट्रेन हर गुरूवार और सोमवार को चलाई जाएगी. इसी तरह महाकुंभ को देखते हुए भी विशेष ट्रेन शुरू की गई है.
हुबली से ऋषिकेश ट्रेन का यह रहेगा शेड्यूल
गाड़ी नंबर 07363 हुबली से योग नगरी ऋषिकेश के लिए हर सोमवार 6 जनवरी से शुरू होने जा रही है. यह एक्सप्रेस ट्रेन हुबली से रात 8 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी. अगले दिन रात 9 बजकर 55 मिनट पर हरदा पहुंचेगी. इटारसी रात 11 बजे और तीसरे दिन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रात 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी. बीना सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर और योग नगरी ऋषिकेश रात 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. इस तरह भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश पहुंचने में लगभग 21 घंटे का समय लगेगा.
ऋषिकेश से हुबली का ट्रेन शेड्यूल
गाड़ी नंबर 07364 योग नगरी ऋषिकेश से हुबली के लिए प्रत्येक गुरूवार को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी. अगले दिन रात 12 बजकर 50 मिनट पर बीना और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रात 2 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी. इटारसी पहुंचने का समय सुबह 4 बजकर 10 मिनट और हरदा सुबह 5 बजकर 31 मिनट पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 4 स्लीपर और 8 एसी 3-टियर सहित कुल 14 डिब्बे होंगे. हालांकि यह ट्रेन 13, 27 जनवरी और 3, 10, 24 फरवरी को संचालित नहीं होगी.
- प्रयागराज कुंभ के लिए भोपाल मंडल से गुजरने वाली इन ट्रेनों का नैनी में हॉल्ट, स्पेशल ट्रेन भी
- मुंबई और अजमेर उर्स के लिए स्पेशल ट्रेन, कर लें फटाफट तैयारी, आसानी से मिलेगा टिकट
महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने गुंटूर-आजमगढ़-विजयवाड़ा महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की है. यह ट्रेन 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी. यह भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर रूकेगी. यह ट्रेन 07081 गुंटूर-आजमगढ़ महाकुंभ मेला ट्रेन 14 फरवरी को गुंटूर स्टेशन से रात 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5 बजकर 40 मिनट पर इटारसी पहुंचेगी.