MP FOG Alert : पिछले एक हफ्ते से बर्फीली हवाएं झेल रहे मध्यप्रदेश पर अब कोहरे ने डबल अटैक शुरू कर दिया है. शुक्रवार-शनिवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों को भीषण कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया. वहीं रविवार को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने फॉग अलर्ट जारी किया है. प्रदेश की राजधानी भोपाल, जबलपुर, रीवा व ग्वालियर समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है.
मौसम विभाग का अलर्ट, वाहन सावधानी से चलाएं
एक ओर जहां मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को शीतलहर से बचने का अलर्ट जारी किया था, तो वहीं अब वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, प्रदेश में पड़े रहे भीषण कोहरे की वजह से शहरी-ग्रामीण सड़कों से लेकर स्टेट व नेशनल हाइवे कम विजिबिलिटी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में वाहन चलाना बेहद खतरनाक हो जाता है. पिछले दिनों कोहरे की वजह से कई सड़क हादसे भी हुए हैं. यही वजह है कि वाहन चालकों को फॉग अलर्ट के साथ सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है.
एमपी में इतना कोहरा क्यों?
मौसम विभाग के मुताबिक, '' मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में हवा में नमी के स्तर के साथ तापमान में तेज गिरावट से फॉग यानी कोहरे की स्थिति बनी है. इसी के साथ उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में घना कोहरा पड़ रहा है. शुक्रवार-शनिवार अल सुबह से ही जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर समेत मध्यप्रदेश के करीब 40 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा. आगे रविवार को भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली और रीवा में घना कोहरा रहने की संभावना है.''
पहाड़ों पर रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी
इस बार ला नीना के असर से उत्तर में जम्मू और हिमाचल रिकॉर्डतोड़ बर्फी झेल रहे हैं. जनवरी अंत में होने वाली बर्फबारी इस बार दिसंबर अंत से होनी शुरु हो गई है. इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों के बाद मध्य भारत में पड़ता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों तक कोहरे का असर बना रहेगा, जिसके बाद प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें-