रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में ई-स्कूटी में विस्फोट होने से एक 11 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. जबकि दो लोग झुलस गए. शनिवार रात पीएनटी कॉलोनी के लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में यह घटना हुई. जहां एक परिवार घर के कमरे में ही ई स्कूटी को चार्ज पर लगाकर सो गया. देर रात करीब 2:30 बजे बाइक में इतना जोरदार विस्फोट हुआ कि पूरे घर में आग लग गई. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग परिवार को बचाने पहुंचे.
बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, लेकिन घर में सो रही 11 वर्षीय बालिका की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि घर के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल सदस्यों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि बालिका के शव को पीएम के लिए रतलाम के मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया.
बड़ौदा से नाना नानी के घर आई थी बच्ची
दरअसल, शनिवार देर रात का यह पूरा मामला है, जहां एक परिवार के लिए बाइक मौत का सबब बनकर आई. 11 वर्षीय मासूम बालिका अंतरा चौधरी बड़ौदा से अपने नाना नानी के यहां रतलाम आई थी. रविवार सुबह उसे अपने घर जाना था लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटी से घर में लगी आग ने मासूम की जान ले ली. इस हदसे में दम घुटने से अंतरा की मौत हो गई. जबकि नानी भगवती मोरे और 12 वर्षीय लावण्या घायल हो गई.
- बालाघाट में ट्रक ने मारी टक्कर, धू-धू कर जलने लगी बाइक
- मंडला में 3 ट्रकों में भीषण भिंडत, नेशनल हाईवे 30 पर लगा लंबा जाम
- पन्ना-अमानगंज रोड पर ग्रामीणों में मची वाशिंग पाउडर व साबुन लूटने की होड़
दम घुटने से 11 साल की बच्ची की मौत
ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि घर में आग लग गई और आसपास के क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनाई दी. अत्यधिक मात्रा में धुआं निकलने से अंतरा की दम घुटने से मौत हो गई. आसपास के लोगों ने जैसे तैसे घर के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला और घायल हुए दोनों सदस्यों को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
औद्योगिक थाने के थाना प्रभारी ओपी जोशी ने बताया कि, ''पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में ई स्कूटर ब्लास्ट हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. हालांकि 11 की बच्ची की मौत हो गई है. औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगजनी की इस घटना की जांच प्रारंभ कर दी है.''