ETV Bharat / state

सांड को दे रहा था चैलेंज, युवक को ऐसा पटका कि चली गई जान, सामने आया खौफनाक वीडियो - BULL ATTACKS MAN JABALPUR

जबलपुर में सांड को उकसाने की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. युवक सांड के पास जाकर बार-बार उससे छेड़खानी कर रहा था.

Man dies in bull attack
सांड के हमले में शख्स की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 10:17 AM IST

जबलपुर: जबलपुर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित गैरिसन ग्राउंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक युवक सांड के नजदीक जाकर बार-बार उसको उकसा रहा था. उसकी इस हरकत से सांड भड़क गया और गुस्से में आकर उसने युवक को सींगों से उठाकर पटक दिया. हमले में घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

युवक पर सांड के हमले का वीडियो हुआ वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक लगातार सांड के आसपास घूम रहा है. उसे उकसाने की कोशिश कर रहा है. काफी देर तक छेड़छाड़ के बाद सांड गुस्से में आ गया और उसने युवक को अपने सींगों में फंसाकर हवा में उछालते हुए जमीन पर पटक दिया. जमीन पर गिरते ही युवक की सांसें थम गईं. घटना के समय गैरिसन मैदान में कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने युवक को रोकने की कोशिश नहीं की. जब सांड ने युवक पर हमला किया, तब भी कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया.

सांड के हमले में शख्स की मौत (Etv Bharat)

युवक की मौत की पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलने पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया "फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र लगभग 45 से 50 साल के बीच है. हादसे के समय मृतक शराब के नशे में था और सांड को उकसा रहा था. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

सड़क पर आवारा जानवरों का खतरा

इस घटना ने सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वाले आवारा जानवरों के खतरे को उजागर किया है. सांड जैसे भारी-भरकम जानवरों को उकसाने की कीमत जानलेवा हो सकती है. प्रशासन और स्थानीय निकायों को इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

जबलपुर: जबलपुर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित गैरिसन ग्राउंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक युवक सांड के नजदीक जाकर बार-बार उसको उकसा रहा था. उसकी इस हरकत से सांड भड़क गया और गुस्से में आकर उसने युवक को सींगों से उठाकर पटक दिया. हमले में घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

युवक पर सांड के हमले का वीडियो हुआ वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक लगातार सांड के आसपास घूम रहा है. उसे उकसाने की कोशिश कर रहा है. काफी देर तक छेड़छाड़ के बाद सांड गुस्से में आ गया और उसने युवक को अपने सींगों में फंसाकर हवा में उछालते हुए जमीन पर पटक दिया. जमीन पर गिरते ही युवक की सांसें थम गईं. घटना के समय गैरिसन मैदान में कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने युवक को रोकने की कोशिश नहीं की. जब सांड ने युवक पर हमला किया, तब भी कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया.

सांड के हमले में शख्स की मौत (Etv Bharat)

युवक की मौत की पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलने पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया "फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र लगभग 45 से 50 साल के बीच है. हादसे के समय मृतक शराब के नशे में था और सांड को उकसा रहा था. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

सड़क पर आवारा जानवरों का खतरा

इस घटना ने सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वाले आवारा जानवरों के खतरे को उजागर किया है. सांड जैसे भारी-भरकम जानवरों को उकसाने की कीमत जानलेवा हो सकती है. प्रशासन और स्थानीय निकायों को इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.