MP BEST DESTINATIONS TO VISIT 2025: प्राकृतिक सौंदर्य, पर्वत पहाड़, झील नदियां, धार्मिक स्थल और न जाने क्या-क्या. मध्य प्रदेश को कुदरत ने सब चीजों से नवाजा है. यहां के पर्वत, नदियां, जंगल और प्राकृतिक सौंदर्य सभी को अपनी ओर खींच लाता है. 2025 में अगर घूमने का प्लान बनाएं तो मध्य प्रदेश की इन जगहों पर जाकर आप अपने टूर को यादगार बना सकते हैं. जानिए कौन सी है वह पांच जगह जो आपके लिए खास होंगी.
मोगली के घर में करिए टाइगर के दीदार
![Pench Tiger Reserve Seoni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-01-2025/23241230_bhopal-2.jpg)
अगर आप वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं और जंगलों की सैर करना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश का पेंच टाइगर रिजर्व जिसे मोगली का घर कहा जाता है, सबसे अच्छा डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. सैकड़ों की संख्या में बाघों और ढाई सौ से ज्यादा पशु पक्षियों के दीदार यहां पर होते हैं. इसके साथ ही अमोदागढ़ में मोगली का घर है. पेंच टाइगर रिजर्व में सिवनी के टुरिया और कर्माझिरी के गेट अलावा छिंदवाड़ा जिला के जमतरा से भी गेट है.
अनोखी दुनिया पातालकोट के नजारे, तामिया की वादियों का सुकून
![MADHYA PRADESH TOURIST PLACE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-01-2025/23241230_bhopal-1.jpg)
रहस्य रोमांच और पर्यावरण में दिलचस्पी रखने वाले टूरिस्ट के लिए पातालकोट की अनोखी दुनिया को जानने और समझने के लिए भी प्लान बनाया जा सकता है. इसके अलावा तामिया की खूबसूरत वादियों की अनोखी छटा पर्यटकों के लिए अलग छाप छोड़ती है. धरातल से करीब 3000 फीट नीचे बसे 12 गांव में भारिया जनजाति निवास करती है. पातालकोट की जड़ी-बूटी पूरी दुनिया में मशहूर है. पातालकोट के 12 गांव में 5 घंटे ही सूरज की रोशनी पहुंच पाती है.
महाकाल की नगरी की देखिए खूबसूरती
![mahakal lok, ujjian](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-01-2025/23241230_bhopal-4.jpg)
मालवा में बाबा महाकाल के उज्जैन में दर्शन करने के साथ ही महाकाल लोक घूमने का प्लान बनाईए. उसके साथ ही देश के सबसे साफ और स्वच्छ शहर की खूबसूरती को निहार सकते हैं. खाने के शौकीनों में भी इंदौर के जायके का कोई जवाब नहीं है. उज्जैन को शिक्षा की नगरी भी कहा जाता है क्योंकि यहां के संदीपनी आश्रम में ही भगवान श्रीकृष्ण ने मित्र सुदामा के साथ शिक्षा ली थी.
भारत का ग्रेंड कैन्यन भेड़ाघाट
![Bhedaghat, Grand Canyon of India](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-01-2025/23241230_bhopaldd.jpg)
भेड़ाघाट, जिसे भारत का ग्रैंड कैन्यन कहा जाता है, जबलपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर है. घाटी से होकर बहने वाली सुंदर नर्मदा नदी के दोनों ओर संगमरमर की चट्टानों और उनके विभिन्न रूपात्मक चमकदार रूपों की असाधारण सुंदरता का अनुभव किया जा सकता है. यहां का धुआंधार जलप्रपात पूरी दुनिया में मशहूर है.
- हसीं वादियां खुला आसमान, दुनिया का दिल लूट रही एमपी की खूबसूरती, प्रदेश को 'टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर' अवार्ड
- सरसी आईलैंड, लग्जरी सुविधाओं वाला ट्रेंडिग टूरिस्ट डेस्टिनेशन, स्विट्जरलैंड को दे रहा मात
सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में बफर में सफर का लीजिए मजा
![Satpura ki rani Pachmarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-01-2025/23241230_bhopal-3.jpg)