खंडवा. भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से पीथमपुर पहुंचाए गए जहरीले कचरे को निपटाने की प्रक्रिया चल रही है. 40 साल से पड़े विषैले कचरे का निपटान धार जिले के पीथमपुर स्थित प्लांट पर किया जा रहा है. इसके लेकर पीथमपुर में विरोध भी हो रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार के भोपाल गैस त्रासदी मंत्री कुंवर विजय शाह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार के मापदंड और गाइडेंस में जहरीला कचरा नष्ट किया जा रहा है.
मैं पीथमपुर नहीं जाऊंगा : शाह
खंडवा कलेक्ट्रेट बैठक लेने के बाद मीडिया के सवाल पर विजय शाह ने कहा, '' मैं इसमें राजनीति का हिस्सा नहीं बनूंगा. कचरा निपटान की प्रक्रिया भारत सरकार के मापदंड पर हो रही है और उन्हीं के गाइडेंस में इसे नष्ट किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश हैं, उसके मुताबिक ही यह सब हो रहा है.'' वहीं पीथमपुर जाने के सवाल पर मंत्री शाह ने कहा, '' मैं पीथमपुर नहीं जाऊंगा, मेरा काम है काम करना, जो मैंने करके दिखाया.''
'वैज्ञानिक तरीके से हो रही पूरी प्रक्रिया'
भोपाल गैस त्रासदी मंत्री विजय शाग ने आगे कहा, '' विभाग मिलने के 1 साल के अंदर यूनियन कार्बाइड के कचरे का निपटान हो रहा है. हमने वैज्ञानिक तरीके से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर और पर्यावरण के दिल्ली और भोपाल के अधिकारियों के देखरेख में सारा का सारा जहरीला कचरा शिफ्ट किया है और उसे पूरे वैज्ञानिक तरह से जलने की व्यवस्था की है.
यह भी पढ़ें-
- जहरीले कचरे पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, मोहन यादव ने ली गारंटी, जानें एक्सपर्ट की राय
- भोपाल से पहुंचा गैस त्रासदी का जहरीला कचरा, पीथमपुर में घमासान, ताई बोलीं- जीवन-मरण का सवाल
- जलाकर कंटेनर में रखेंगे यूनियन कार्बाइड के कचरे का राख, मोहन यादव का ऐलान
- 40 साल बाद भोपाल से उठा जहरीला कचरा, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा गया पीथमपुर