हैदराबाद: बॉलीवुड का स्टार कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर उन लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया है, जो बार-बार उनके अलग होने और तलाक की झूठी खबरें फैला रहे थे. दरअसल, ऐश्वर्या राय बीती 31 दिसंबर को अपनी बेटी आराध्या के साथ न्यू मनाने देश से बाहर गई थी. वहीं, जब ट्रोलर्स को एयरपोर्ट पर ऐश और आराध्या के साथ अभिषेक नहीं दिखे तो फिर से बाते बननी शुरू हो गई थी. वहीं, अब अभिषेक और ऐश को अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है और तीनों साथ में न्यू ईयर मनाकर लौटे हैं. मुंबई एयरपोर्ट से तक कपल का बेटी संग वीडियो सामने आया है.
न्यू ईयर मनाकर लौटे ऐश-अभिषेक
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिषेक को ब्लैरक लोअर और ग्रे हूडी में देखा जा रहा है और वहीं ऐश ऑल ब्लैक लुक में दिख रही हैं. अभिषेक और ऐश की लाडली बेटी आराध्या की बात करें तो वह ग्रे पैंट पर ब्लू हुडी में दिख रही हैं. तीनों को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आते देखा जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों के मुंह बंद हो गये हैं.
'नए साल पर पैचअप'
बता दें, अब अभिषेक-ऐश के फैंस का दिल खुश हो गया है. दोनों को साथ में देख, एक फैन ने लिखा है, नये साल पर पैचअप'. दूसरे फैन ने लिखा है, 'किसी के रिश्ते पर सवाल उठाना बंद करो, जब तक पूरी बात ना पता हो'. तीसरे फैन ने लिखा है, 'यह दोनों साथ में अच्छे लगते हैं'. चौथा फैन लिखता है, इनकी फैमिली सदा बनी रहे, इस छोटी सी फैमिली को साथ में देख बहुत खुश हूं'.
बता दें, अभिषेक और ऐश की तलाक की खबरों ने बार-बार कपल को गिराने का काम किया है, लेकिन ऐश और अभिषेक ने समय-समय पर बार-बार ट्रोलर्स का मुंह बंद किया है.