मुजफ्फरपुर पुलिस का खुलासा (ETV Bharat) मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग के साथ गैंगरेप और प्राइवेट पार्ट काटने की बात अफवाह निकली है. अब तक पुलिस ने इस मामले में कुल मिलाकर मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी भी इस केस में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है. मुजफ्फरपुर एसएसपी ने कहा कि जिन नेताओं और मीडिया रिपोर्ट्स में प्राइवेट पार्ट काटने और गैंगरेप की बाद कही थी उसपर वो कार्रवाई करेंगे.
मुजफ्फरपुर पुलिस का खुलासा: बता दें कि एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का था. नाबालिग लड़की का संबंध गांव के ही संजय यादव के साथ तीन साल से चल रहा था. गांव के युवकों को इस बात की भनक लग चुकी थी. उसे रंगेहाथों पकड़ना चाहते थे. तभी 11 अगस्त की रात को ये पूरी घटना हुई. पुलिस के मुताबिक लड़की की हत्या करने वाले गांव के ही आसपास के लड़के हैं. संजय यादव खुद को फंसता हुआ देख डेड बॉडी को ठिकाने लगाने का प्रयास किया और भाग निकला.
''मृतका के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के चार पांच महीने से गांव के युवक दोनों को रंगे हाथों पकड़ना चाहते थे. संजय राय ने अपनी लड़की को जहां मिलने के लिये बुलाया था, वहीं पर ये पांचों पहुंचे और दोनों चौर के पास बैठे थे. दोनों के साथ पांचों लड़कों की हॉट टॉक हुई. पंकज ने रॉड से लड़की के सिर में वार किया पास में ही खुरपी रखी थी जिससे हमला किया गया.''- राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
अबतक मुख्य आरोपी सहित 5 गिरफ्तार : पुलिस ने बताया कि जिन लड़कों ने संजय और लड़की पर हमला किया उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी निशानदेही पर 2 अन्य की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. संजय राय को पुलिस ने अररिया से पकड़ा है जबकि संजय को फरार करने में साथ देने के आरोप में एक आरोपी को पहले दिन ही दबोच लिया गया था. इस मामले में मुख्य आरोपी संजय यादव है.
''इस मामले में मुख्य अभियुक्त संजय है जिसने अपना भेद खुलने के डर से उसने लड़की का गला दबाया और चौर में घसीटकर हाथ-पांव बांधकर पानी में गाड़ दिया ताकि शव को कोई देख न पाए. साथ ही खुरपी से उस स्थान की मिट्टी को खुरचकर भाग निकला. गैंगरेप और प्राइवेट पार्ट को काटने की बात अफवाह है. हमने इस मामले में जिस गाड़ी से भागा था वो बोलेरो वाहन जब्त किया है साथ ही खुरपी भी बरामद कर ली है. इसमें मुख्य आरोपी समेत कुल 5 लोग गिरफ्तार हैं दो की तलाश की जा रही है ''- राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
बवाल पर पुलिस का एक्शन : पुलिस ने बताया कि इस मामले में बहुजन आर्मी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं समेत कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों ने भीड़ को उकसाया और आसपास के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट हुई. इनके कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर भी रोड़ेबाजी की जिसको लेकर हमारी ओर से केस दर्ज किया जा रहा है. ये जिन गाड़ियों से आए थे उनको भी जब्त किया गया था. जिसमें एक फॉर्च्यूनर, 84 मोटरसाइकिल बरामद हुई है. अफवाह फैलाने वाले मीडिया संस्थानों पर भी कार्रवाई पुलिस की ओर से की जाएगी.
ये भी पढ़ें-