पटना : हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया जाता है. इस वर्ष भोजपुर के वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी डॉ. भीम सिंह भवेश को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. वहीं निर्मला देवी को सुजनी कला के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. शनिवार देर शाम नामों का ऐलान किया गया.
निर्मला देवी कौन हैं? : 75 वर्षीय निर्मला देवी मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं. भूसरा महिला विकास समिति की संस्थापक और अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 15 से अधिक गांवों की 1000 से अधिक महिलाओं को सुजनी कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया, जिससे उन्हें आजीविका मिल सके. निर्मला देवी ने न केवल सुजनी कला को जीवित रखा है, बल्कि इसे भारत के शहरी बाजारों में भी लोकप्रिय बनाया है. विश्व स्तर पर सुजनी कला की वैश्विक राजदूत बन गई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जिक्र : डॉ. भीम सिंह भवेश का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने "मन की बात" कार्यक्रम के दौरान भी लिया था. पीएम ने 110वें एपिसोड में भवेश के द्वारा बिहार के भोजपुर में मुसहर जाति के उत्थान के लिए किए गए कार्यों की सराहना की थी. उन्होंने कहा था कि भवेश ने इस वंचित समुदाय के बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है.
मुसहर जाति के बच्चों के लिए किये गए प्रयास : डॉ. भीम सिंह भवेश ने अब तक मुसहर जाति के आठ हजार बच्चों का दाखिला स्कूल में कराया है और एक बड़ी लाइब्रेरी भी बनवायी है. इस पुस्तकालय के माध्यम से सवा सौ से अधिक बच्चे एनएमएमएस (राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति) वजीफा प्राप्त कर रहे हैं. इसके अलावा, उनके प्रयासों से करीब सौ अनाथ बच्चों को परवरिश का लाभ भी मिल रहा है.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रण : डॉ. भवेश को 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए प्रसार भारती द्वारा आमंत्रण पत्र भी भेजा गया है. इस अवसर पर उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत में कहा कि वे पिछले दो दशकों से दलित समाज के मुसहर जाति के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनकी सराहना और गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रण मिलने से वे बेहद खुश हैं और अब वे अपने काम में और अधिक उत्साह से जुटेंगे.
पद्मश्री की घोषणा के बाद खुशी का इज़हार : पद्मश्री की घोषणा के बाद, डॉ. भीम सिंह ने फोन पर कहा, "इतनी खुशी हो रही है कि शब्दों में नहीं बता सकता. आज ही मैं गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आया हूं, और जब होटल में पहुंचा, तो इस खबर का पता चला."
ये भी पढ़ें-