ETV Bharat / state

बिहार में पत्नी है जिला परिषद सदस्य, पति निकला शराब माफिया, पुलिस ने की कुर्की जब्ती - LIQUOR MAFIA IN MOTIHARI

बिहार में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. मोतिहारी में कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई. पढ़ें पूरी खबर.

liquor mafia in Motihari
मोतिहारी में कुर्की जब्ती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2025, 9:26 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने पिपराकोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा के रहने वाले शराब के एक बड़े कारोबारी रंजीत गुप्ता के घर की कुर्की जब्ती की है. रंजीत गुप्ता की पत्नी नीतु गुप्ता जिला परिषद सदस्य भी है.

मोतिहारी में शराब माफिया के घर कुर्की जब्ती : कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शराब कारोबारी रंजीत गुप्ता के घर की कुर्की जब्ती की है. कुर्की जब्ती अभियान का नेतृत्व सदर डीएसपी टू जीतेश कुमार पांडे के नेतृत्व में हुई. बता दें कि रंजीत गुप्ता के खिलाफ कई थाना में दर्जनों मामले दर्ज हैं.

Motihari me KURki jabt
मोतिहारी पुलिस का एक्शन (Etv Bharat)

कोर्ट से वारंट हुआ था जारी : डीएसपी जीतेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी रंजीत गुप्ता के विरुद्ध केसरिया थाना क्षेत्र में दो ट्रक समेत 1800 से ज्यादा लीटर शराब बरामद हुआ था. जिस मामले में कांड संख्या 119/24 दर्ज हुआ था. जिसमें रंजीत गुप्ता आरोपित है. इस मामले में रंजीत गुप्ता के खिलाफ कोर्ट से कुर्की जब्ती वारंट जारी हुआ था.

''कुर्की जब्ती करने के पूर्व रंजीत गुप्ता को सरेंडर करने का समय दिया गया था. लेकिन रंजीत गुप्ता ने सरेंडर नहीं किया. इसलिए इसके घर का कुर्की जब्ती की जा रही है.''- जीतेश कुमार पांडेय, सदर डीएसपी 2

liquor mafia in Motihari
कुर्की के दौरान लोगों की लगी भीड़ (Etv Bharat)

पुलिस की कार्रवाई का विरोध : कुर्की जब्ती के समय आरोपी रंजीत गुप्ता की पत्नी व जिला परिषद् सदस्य नीतु गुप्ता ने पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए बताया कि, ''इस घर में मेरे हिस्सा का कमरा है. जिसका मैं फीनीसिंग करा रही हूं. मेरे दोनों बच्चें हॉस्टल में रहते हैं. मैं अकेली हूं, नीचे एक बेड लगा हुआ है. वहीं रहती हूं.''

''मेरे पति पर शराब का झूठा आरोप लगा हुआ है. मेरे पति पर जो भी केस दर्ज हुआ है सब फर्जी है. मेरे राजनीतिक दुश्मन की यह साजिश है.''- नीतु गुप्ता, रंजीत गुप्ता की पत्नी

otihari me KURki jabt
रंजीत गुप्ता की पत्नी नीतु गुप्ता (Etv Bharat)

कई थानों की पुलिस रही मौजूद : बता दें कि आरोपी रंजीत गुप्ता के घर कुर्की जब्ती करने सदर डीएसपी टू जीतेश पाण्डेय के नेतृत्व में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत कई थाना की पुलिस पहुंची थी. पुलिस आरोपी रंजीत गुप्ता के घर का एक-एक सामान कुर्क करके ले गई. जिस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.

ये भी पढ़ें :-

10 दिनों में सरेंडर नहीं किया तो घर पर चलेगा बुलडोजर! 80 अपराधियों की लिस्ट तैयार

मोतिहारी में कुर्की के डर से 32 फरार वारंटियों ने किया सरेंडर, घर का एक-एक सामान कुर्क

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने पिपराकोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा के रहने वाले शराब के एक बड़े कारोबारी रंजीत गुप्ता के घर की कुर्की जब्ती की है. रंजीत गुप्ता की पत्नी नीतु गुप्ता जिला परिषद सदस्य भी है.

मोतिहारी में शराब माफिया के घर कुर्की जब्ती : कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शराब कारोबारी रंजीत गुप्ता के घर की कुर्की जब्ती की है. कुर्की जब्ती अभियान का नेतृत्व सदर डीएसपी टू जीतेश कुमार पांडे के नेतृत्व में हुई. बता दें कि रंजीत गुप्ता के खिलाफ कई थाना में दर्जनों मामले दर्ज हैं.

Motihari me KURki jabt
मोतिहारी पुलिस का एक्शन (Etv Bharat)

कोर्ट से वारंट हुआ था जारी : डीएसपी जीतेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी रंजीत गुप्ता के विरुद्ध केसरिया थाना क्षेत्र में दो ट्रक समेत 1800 से ज्यादा लीटर शराब बरामद हुआ था. जिस मामले में कांड संख्या 119/24 दर्ज हुआ था. जिसमें रंजीत गुप्ता आरोपित है. इस मामले में रंजीत गुप्ता के खिलाफ कोर्ट से कुर्की जब्ती वारंट जारी हुआ था.

''कुर्की जब्ती करने के पूर्व रंजीत गुप्ता को सरेंडर करने का समय दिया गया था. लेकिन रंजीत गुप्ता ने सरेंडर नहीं किया. इसलिए इसके घर का कुर्की जब्ती की जा रही है.''- जीतेश कुमार पांडेय, सदर डीएसपी 2

liquor mafia in Motihari
कुर्की के दौरान लोगों की लगी भीड़ (Etv Bharat)

पुलिस की कार्रवाई का विरोध : कुर्की जब्ती के समय आरोपी रंजीत गुप्ता की पत्नी व जिला परिषद् सदस्य नीतु गुप्ता ने पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए बताया कि, ''इस घर में मेरे हिस्सा का कमरा है. जिसका मैं फीनीसिंग करा रही हूं. मेरे दोनों बच्चें हॉस्टल में रहते हैं. मैं अकेली हूं, नीचे एक बेड लगा हुआ है. वहीं रहती हूं.''

''मेरे पति पर शराब का झूठा आरोप लगा हुआ है. मेरे पति पर जो भी केस दर्ज हुआ है सब फर्जी है. मेरे राजनीतिक दुश्मन की यह साजिश है.''- नीतु गुप्ता, रंजीत गुप्ता की पत्नी

otihari me KURki jabt
रंजीत गुप्ता की पत्नी नीतु गुप्ता (Etv Bharat)

कई थानों की पुलिस रही मौजूद : बता दें कि आरोपी रंजीत गुप्ता के घर कुर्की जब्ती करने सदर डीएसपी टू जीतेश पाण्डेय के नेतृत्व में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत कई थाना की पुलिस पहुंची थी. पुलिस आरोपी रंजीत गुप्ता के घर का एक-एक सामान कुर्क करके ले गई. जिस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.

ये भी पढ़ें :-

10 दिनों में सरेंडर नहीं किया तो घर पर चलेगा बुलडोजर! 80 अपराधियों की लिस्ट तैयार

मोतिहारी में कुर्की के डर से 32 फरार वारंटियों ने किया सरेंडर, घर का एक-एक सामान कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.