दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : भाजपा मुख्यालय पर खास तैयारियां, LED स्क्रीन पर दिखाई जा रहीं उपलब्धियां - lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

lok sabha Election 2024 : चुनावी दौर में भाजपा मुख्यालय पर खास तैयारियां की गई हैं. यहां एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर भाजपा की 10 साल की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं. पढ़ें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

lok sabha Election 2024
पीएम मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 8:16 PM IST

देखिए वीडियो

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी वैसे तो चुनावी मोड में काफी पहले से आ चुकी है, लेकिन इस बार पार्टी ने मुख्यालय में चुनावी जीत से पहले ही माहौल बना दिया है. हर बार चुनाव के बाद चुनाव परिणाम वाले दिन बीजेपी में इंतजाम किए जाते थे लेकिन इस बार बीजेपी ने अभी से मुख्यालय पर माहौल बना दिया है.

पार्टी ज्यादातर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और प्रधानमंत्री सहित पार्टी के तमाम नेता और प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार के लिए जा चुके हैं. लेकिन पार्टी ने मुख्यालय भवन में कई व्यवस्थाएं की हैं.

दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी के मुख्यालय में बीजेपी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों की एक स्क्रीन लगाई है, जिसमें पिछले 10 साल की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को और प्रधानमंत्री के मुख्य भाषणों को दिखाया जा रहा है. साथ ही पार्टी ने जो संकल्प पत्र रिलीज किया है उसकी मुख्य बातों को भी इस एलईडी स्क्रीन पर दर्शाया गया है.

इसके अलावा पार्टी मुख्यालय में एक गुब्बारा लगाया गया है जिसमें फिर एक बार मोदी सरकार और 400 पर जैसे नारे लिखे हैं. कहा जा सकता है कि पार्टी पहले से ही ऐसा माहौल तैयार कर रही जिससे विपक्षी पार्टियों की चुनौतियां बढ़ती जा रहीं है. साथ ही इसी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर कांग्रेस की राज्य इकाई का दफ्तर और आम आदमी पार्टी का भी दफ्तर है और अब भाजपा के बाद बाकी पार्टियों में भी तैयारी चल रही है.

ये भी पढ़ें

घुसपैठियों को बचाती है टीएमसी, CAA का विरोध करती है: पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details